गोरखपुर (ब्यूरो)।कथित संचालिका पर वार्ड नंबर 10 में भर्ती 13 माह की बच्ची को 50 हजार में खरीदने के लिए परिजन पर दबाव बनाने का आरोप कुशीनगर की एक महिला ने लगाया था। इसके बाद गुलरिहा पुलिस ने प्रियंका के खिलाफ जालसाजी का केस दर्ज किया था।
अवैध कब्जा खाली कराया
सोमवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। गणेश कुमार के निर्देश पर मेडिकल चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ओर महिला पुलिस टीम, जेई बलवीर, मेंटीनेंस बाबू अर्जुन प्रसाद आदि के साथ संचालिका का सभी सामान बाहर निकलवाकर अवैध कब्जा खाली कराया। बताते चलें कि देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के सल्लाहपुर की रहने वाली सलमा खातून अपनी 13 वर्षीय बेटी का इलाज के लिए बीआरडी के वार्ड नंबर 10 में भर्ती की। वार्ड नंबर 14 के पास स्थित रैन बसेरा में रहकर बच्ची का देखभाल कर रही है। प्रियंका निषाद कई वर्षो से अवैध रूप से रैन बसेरा का इंचार्ज बताकर ऊपर एक कमरे में रहती है। आरोप है कि महिला पीडि़ता से उसका बच्चा 50 हजार में बेचने के लिए बार-बार दबाव बना रही है, इतना ही नहीं मना करने पर उल्टे पीडि़ता को झूठे आरोपों में फंसाने की धमकी दे रही थी।