गोरखपुर (ब्यूरो)। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को गोरखपुर के रानीडीहा में सीएम योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में बीजेपी के नए क्षेत्रीय कार्यालय और सात जिलों के पार्टी कार्यालयों के वर्चुअल उद्घाटन के बाद गरीब कल्याण मेला में उपस्थित लाभार्थियों व बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, एक समय देश की राजनीति में वंशवाद, परिवारवाद, जातिवाद और अनाचार का बोलबाला था। 2014 में देश में परिवर्तन का नया दौर शुरू हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल डाली। बीजेपी सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रही है। केंद में मोदी और यूपी में योगी के नेतृत्व में देश-प्रदेश आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा, गरीबी हटाने के लिए गरीबों को योजनाओं से जोडऩा होगा। बीजेपी सरकार ने इसको लेकर ठोस प्रयास किए हैं। बीजेपी सरकार ने 11 करोड़ टॉयलेट बनवाकर महिलाओं को इज्ज़त घर ही नहीं दिया। बल्कि उन्हें सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। 2.61 करोड़ टॉयलेट सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही बनाए गए हैं। 9 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया गया। कोरोना महामारी के बावजूद देश 8.7 प्रतिशत के ग्रोथ रेट से आगे बढ़ रहा है।
जो कहा वो करके दिखाया
अध्यक्ष नड्डा ने गोरखपुर के खाद कारखाना की चर्चा करते कहा कि इसके लिए पांच प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया लेकिन हुआ कुछ नहीं। 2016 में पीएम मोदी ने खाद कारखाना के रेनोवेशन और गोरखपुर में एम्स का शिलान्यास किया। पीएम मोदी के आशीर्वाद और सीएम योगी के प्रयास से आज दोनों लोगों को सेवा दे रहे हैं। यूपी के हर जिले में मेडिकल कालेज के सपना साकार हो रहा है।
आपको रोकते रहे, चुपके से लगवा ली वैक्सीन
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कोरोना वैक्सीन की चर्चा करते कहा कि यहां मैं आपको एक गैर जिम्मेदार नेता की बात याद दिलाता हूं। यही अखिलेश है कोरोना वैक्सीन को मोदी का टीका है, बीजेपी का टीका है कहकर चिल्लाता रहा। खुद चुपके से लगवा ली और आपको रोकता रहा। सपा और कांग्रेस का काम ही क्या है। लोगों को एक दूसरे से लडऩा और अपना वोट बैंक बनाना।
पार्टी संस्कार के ऊर्जा केंद्र हैं कार्यालय
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने पार्टी के गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के भौतिक समेत अलग-अलग जिलों के कुल आठ कार्यालयों का वर्चुअल लोकार्पण करते हुए कहा कि बीजेपी के कार्यालय जमीन के टुकड़े मात्र नहीं बल्कि पार्टी का संस्कार केंद्र हैं। यह पार्टी और कार्यकर्ताओं को ऊर्जा देने और योजना बनाने वाला केंद्र है। यह कार्यालय पूरे वर्ष, 7 दिन 24 घंटे सेवाएं देता है। बीजेपी आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। फिलहाल इस बीजेपी कार्यालयों में ई लाइब्रेरी, कांफ्रेंस हाल, मीडिया सेंटर, मार्डन तकनीक से बने आधुनिक कार्यालय हैं। कार्यकर्ताओं से निवेदन किया कि यहां उपलब्ध ई लाइब्रेरी और सुविधाओं का सदुपयोग करें।
कार्यकर्ताओं का मंदिर है कार्यालय: स्वतंत्र देव सिंह
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, बीजेपी का कार्यालय कार्यकर्ताओं का मंदिर है। कार्यालय पत्थरों की इमारत नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं के कठोर परिश्रम का प्रतिफल है। इन्हीं कार्यकर्ताओं के दम पर 37 साल बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में इतिहास रचा गया है। संचालन बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी, बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल, प्रदेश सरकार के मंत्रीगण सूर्य प्रताप शाही, डॉ। संजय निषाद, दयाशंकर सिंह, संदीप सिंह, विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद रविकिशन शुक्ल, डॉ। रमापति राम त्रिपाठी, कमलेश पासवान, विजय दुबे, रविन्द्र कुशवाहा, वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल, नीरज शेखर, जयप्रकाश निषाद, डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल, संगीता यादव, बीजेपी के क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता, प्रदेश कार्यालय प्रभारी राकेश, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह, महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता मौजूद रहे।
लाभार्थियों को मिला राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम का सानिध्य
गरीब कल्याण मेला में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ का मंच पर सानिध्य मिला। श्री नड्डा और सीएम योगी ने पीएम-सीएम आवास योजना, शौचालय योजना, आयुष्मान योजना, अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि यंत्र वितरण योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, चॉबी सौंपी। इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों से आत्मीय संवाद भी किया।