GORAKHPUR:

शहर के कंज्यूमर्स की सुविधा के लिए अब चीफ इंजीनियर ने संडे को बिजली निगम का दफ्तर और कैश काउंटर खोलने का निर्देश दिाय है। उन्होंने बिजली निगम के जिम्मेदार अफसरों को निर्देशित किया है कि कैश काउंटर खुलने से बिजली का बिल जमा करने के लिए काउंटर खोले जाएं, इससे कंज्यूमर्स को सुविधा होगी। अवकाश होने पर कंज्यूमर्स के लिए इस सुविधा को लागू किया गया है।

छुट्टी के दिन जमा कर सकें बिल

एसई शहर ई। यूसी वर्मा ने बताया कि चीफ इंजीनियर ने रविवार को सभी कैश काउंटर खोलने का निर्देश दिया है। ताकि कंज्यूमर अपना बिजली बिल छुट्टी के दिन भी बिना किसी परेशानी के जमा कर सकें। बताया कि छुट्टी के दिन भी समय पर बिजली बिल कैश काउंटर खुलने एवं कंज्यूमर्स का बिजली बिल जमा करने का संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। कहा कि इसमें किसी तरह की कोताही बरतने वाले बिजली कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अगर किसी कंज्यूमर को बिजली संबंधी शिकायत है तो वह इसकी सूचना विभाग को दे सकता है। उनकी समस्या प्राथमिकता के आधार पर सही करवाया जाएगा।