-सूरजकुंड व दुर्गाबाड़ी पावर हाउस की सप्लाई रही ठप, लोग हुए परेशान

- बिजली विभाग को बिना सूचना दिए ठेकेदार करा रहे थे पाइप लाइन बिछाने का काम

GORAKHPUR: संडे यानी छुट्टी का दिन। उम्मीद थोड़ी राहत और थोड़े सुकून की, मगर स्थितियां एकदम विपरीत। नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही से घर से लेकर सड़क तक लोगों को कठिनाइयां घेरे रही। कैसा था संडे, जरा अहसास कर लीजिए। रविवार सुबह करीब 8.30 बजे नगर निगम ठेकेदार द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था। इस दौरान 33 केवी दुर्गाबाड़ी और सूरजकुंड डबल सीकेटी लाइन का पोल झुक गया और इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो गई। ऐसे में लोगों की छुट्टी का मजा किरकिरा हो गया। दोपहर 2:30 बजे बिजली सप्लाई बहाल होने पर ही लोगों को थोड़ा सकून मिला।

कई इलाके में भ्ाी कटौती

रविवार को दिनभर अन्य इलाके में भी बिजली की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। इससे बिछिया, शाहपुर, तारामंडल, रुस्तमपुर, लालडिग्गी, नार्मल, सिविल लाइंस, शाहपुर आदि इलाके में बिजली आती जाती रही। वैसे बिजली की फिर शुरू हुई लुकाछुपी को लेकर लोग एक बार फिर गुस्से में नजर आए।

यह इलाके रहे प्रभावित

सूरजकुंड और दुर्गाबाड़ी पावर हाउस से जुड़े इलाके सूर्यविहार, सुभाषनगर, माधवपुर, डोमिनगढ़, अधियारीबाग, रामलीला मैदान, रसूलपुर, अधियारीबाग दक्षिणी, अलीनगर, बेनीगंज, रमदत्तपुर, जाफरा बाजार, पक्कीबाग आदि कई मोहल्ले शामिल रहे।

वर्जन

बिजली विभाग को बिना सूचना दिए नगर निगम का ठेकेदार सड़क के किनारे खुदाई कराकर पाइपलाइन बिछाने का काम करा रहे हैं। इससे 33 केवी दुर्गाबाड़ी व सूरजकुंड पावर हाउस की डबल सीकेटी लाइन की सप्लाई ठप हो गई। दोपहर 2.30 बजे सप्लाई बहाल कर दी गई है।

ई। यदुनाथ राम, एक्सईएन