सुबह 11 बजे तेज आवाज के साथ 33 हजार की लाइन पर गिरी बिजली

सोमवार को लोहिया उपकेंद्र की लाइन पर गिरी थी बिजली, 5:45 घंटे बंद थी आपूर्ति

नॉर्मल उपकेंद्र की 33 हजार की लाइन पर मंगलवार सुबह 11 बजे बिजली गिर गई। बिजली गिरने से चार इंसुलेटर पंक्चर हो गए। इस कारण नॉर्मल उपकेंद्र से जुड़े 15 हजार उपभोक्ताओं को पांच घंटे बिजली नहीं मिली। शाम चार बजे आपूर्ति सामान्य हो सकी। एक दिन पहले 33 हजार की लाइन पर बिजली गिर जाने के कारण लोहिया उपकेंद्र 5:45 घंटे बंद था।

मंगलवार सुबह बिजली कड़कने के साथ बारिश शुरू हुई। लालडिग्गी से नॉर्मल जाने वाली 33 हजार की लाइन पर अचानक बिजली गिर गई। इससे नॉर्मल उपकेंद्र बंद हो गया। बिजलीकर्मियों ने अवर अभियंता प्रदीप सिंह को सूचना दी तो उन्होंने पेट्रो¨लग के निर्देश दिए। पता चला कि चार पोल के इंसुलेटर पंक्चर हो गए हैं। इसके बाद इंसुलेटर बदलने का काम शुरू किया गया। लालडिग्गी से आने वाली लाइन पूरी तरह बंद कर इंसुलेटर बदले गए।

अवर अभियंता को हुआ है कोरोना

नॉर्मल उपकेंद्र के अवर अभियंता प्रदीप सिंह छह सितंबर से कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके बाद भी वह आवास पर रहकर बिजली व्यवस्था पर नजर रख रहे हैं। मंगलवार को बिजली गिरने से उपकेंद्र बंद होने की जानकारी के बाद वह लगातार कर्मचारियों को निर्देश देते रहे।

कई इलाकों में बंद हुई आपूर्ति

बारिश और बिजली कड़कने के बीच कई इलाकों की आपूर्ति ठप हो गई। राप्तीनगर, शाहपुर, मोहद्दीपुर, रुस्तमपुर, तिवारीपुर, सूरजकुंड समेत कई इलाकों में बारिश के दौरान बिजली की आपूर्ति बंद रखी गई।