मोहद्दीपुर में पेड़ की डाल 33 हजार की लाइन पर गिरी, बंद हुआ बक्शीपुर उपकेंद्र

बिजली कटौती से पुलिस लाइन, बक्शीपुर तारामंडल आदि एरिया के नागरिक परेशान रहे। तारामंडल एरिया के वसुंधरा फेज तीन में दोपहर धमाके साथ बिजली गुल हुई तो चार घंटे बाद लौटी। राप्तीनगर, शाहपुर, बिछिया, मोहद्दीपुर, नॉर्मल, रुस्तमपुर आदि एरियाज में भी बिजली की आवाजाही से कंज्यूमर्स परेशान रहे।

रविवार सुबह फॉल्ट की शुरुआत बक्शीपुर उपकेंद्र से हुई। मोहद्दीपुर ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बक्शीपुर जाने वाली 33 हजार की लाइन पर मोहद्दीपुर के पास सुबह तकरीबन छह बजे पेड़ की डाल गिर गई। अचानक बक्शीपुर उपकेंद्र बंद होने के बाद फॉल्ट की तलाश शुरू हुई। कहीं दिक्कत नहीं मिली तो बिजलीकर्मियों ने पेट्रोलिंग शुरू की। तार से डाल हटाने के बाद 7:30 बजे सप्लाई बहाल हो सकी। लेकिन इसी बीच हट्ठी माता स्थान फीडर एरिया में बिजली गुल हो गई। कंज्यूमर्स ने बताया कि सप्लाई सुबह 10 बजे के बाद सामान्य हो सकी।

ट्रांसफॉर्मर के केबिल में लगी आग, सप्लाई ठप

धर्मशाला उपकेंद्र से जुड़े पुलिस लाइन में ट्रांसफॉर्मर के केबिल में रविवार को आग लग गई। इस कारण दो ट्रांसफॉर्मरों की सप्लाई ठप हो गई। उमस भरी गर्मी में बिजली गुल होने से पुलिस लाइन में रहने वाले दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक परेशान रहे।

वर्जन

पेड़ की डाल गिरने की वजह से सप्लाई पर असर पड़ा था। बिजली कर्मियों के अथक प्रयास से सप्लाई चालू करा दी गई है।

वाइएन राम, एक्सईएन बक्शीपुर