-सुबह सात बजे ही खोराबार इलाके में बिजली सप्लाई ठप

-बिजली गुल होने से 12 हजार परिवारों को झेलनी पड़ी परेशानी

-उपकेंद्र से जुड़े इलाके में पूरे दिन आती जाती रही बत्ती

GORAKHPUR: शहर के खोराबार बिजली घर परिसर में गुरुवार सुबह सात बजे ब्रेकर दग गया। लिहाजा उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडर क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। विभिन्न मोहल्लों के छह हजार घरों में पानी टंकी भरने व अन्य काम निपटाए जा रहे थे। अचानक बिजली कटने से कामकाज ठप हो गए। सर्वाधिक परेशानी महिलाओं को झेलनी पड़ी। एसएसओ की सूचना पर जेई व एसडीओ आनन-फानन में बिजली घर पर पहुंचे। तकनीकी टीम को लगाकर केबल बाक्स को दुरुस्त कराने में जुट गए। चार घंटे बाद पूर्वाह्न 11 बजे सप्लाई बहाल हो सकी। विभिन्न फीडरों से जुड़े मोहल्लों में पूरे दिन बिजली कटती व जुटती रही। इसको लेकर कंज्यूमर्स में गुस्सा रहा।

बिजली कर्मचारियों के मुताबिक, खोराबार के आवास विकास फीडर से जाने वाली लाइन का तार ब्रेक डाउन हो गया। उसका असर बिजली घर के इनकर्मिंग पैनल पर पड़ा। अचानक लोड बढ़ने से उसका ब्रेकर दग गया। इससे खोराबार बिजली घर के तीन फीडर आवास विकास, दिव्य नगर, रानीडीहा फीडर बंद हो गए। तीनों इलाकों के करीब 6 हजार घरों में बिजली गुल हो गई। सुबह 7 बजे बिजली गुल होने पर लोगों ने फोन कर बिजली घर में सूचना दी। इसके बाद फाल्ट की जानकारी हो सकी। एसडीओ मुकेश गुप्ता ने लाइनमैनों की टीम लगाकर बिजली घर के फीडर का फाल्ट खोजकर उसे सही करवाना शुरू किया। चूंकि बिजली घर के इनकर्मिंग पैनल पर ब्रेकर दग गया था। उसे बदलना पड़ा।

वर्जन

फाल्ट से सुबह 7 बजे बिजली घर के तीन फ़ीडर बंद हो गए। इस दौरान एक घंटे तक दूसरे फीडर से जोड़कर बिजली सप्लाई दी गई। सुबह 11 बजे फाल्ट सही कर बिजली सप्लाई दी गई।

ई। मुकेश गुप्ता, एसडीओ