गोरखपुर (ब्यूरो)। मोहद्दीपुर स्थित ट्रांसमिशन से 33 केवी की मेन लाइन शाहपुर उपकेंद्र को जाती है। बुधवार की रात करीब 11.30 बजे अचानक मेन लाइन में गड़बड़ी आने की वजह से शाहपुर उपकेंद्र से जुड़े बिछिया पीएसी, शिवपुर सहबाजगंज, आवास विकास, विष्णुपुरम, आदित्यपुरी कॉलोनी, गीता वाटिका, संत हुसैन नगर फीडर से जुड़े इलाके की सप्लाई ठप हो गई। गर्मी से परेशान लोगों ने कमरे से बाहर निकल कर छत पर पहुंच गए और बिजली आने की इंतजार करने लगे। जब कुछ देर तक बिजली नहीं आई तो उनका गुस्सा फुट गया, उन्होंने उपकेंद्र और बिजली विभाग के जेई के सीयूजी नंबर पर मोबाइल से कॉल करने लगे। लेकिन कोई रिस्पांस नहीं मिला तो वह तत्काल उपकेंद्र पर पहुंचे। पता चला कि मेन लाइन में गड़बड़ी आने की वजह से सप्लाई बाधित हुई हैं। उधर कर्मचारियों ने सप्लाई बहाल करने को लेकर मशक्कत करते नजर आए। इसके बाद किसी तरह से भटहट पॉवर सब स्टेशन के 33 की लाइन जोड़ कर 1.30 बजे सप्लाई बहाल की जा सकी।

लोड बढ़ते ही 11 हजार लाइन का इंसुलेटर पंचर

जैसे ही सप्लाई बहाल की गई। इसी दौरान शिवपुर सहबाजगंज स्थित 11 हजार की लाइन का इंसुलेटर पंचर हो गया। अभी लोग छत से अपने कमरे तक पहुंचे ही थे कि सप्लाई दोबारा ठप हो गई। उधर इंसुलेटर के पंचर को तलाशने के लिए बिजली कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग शुरू की। ढाई घंटे तक पेट्रोलिंग करने के बाद जाकर फॉल्ट मिला। इसके बाद कर्मचारियों ने फॉल्ट को दुरुस्त कर करीब 1.30 बजे सप्लाई बहाल हो सकी। गौरतलब है कि कभी 33 हजार तो कभी 11 हजार वोल्ट के तार में आए दिन गड़बड़ी उत्पन्न होने से बिजली की सप्लाई प्रभावित हो रही है। बिजली सप्लाई बाधित होने से लोगों की परेशानी बढ़ जा रही है। लोगों ने बिजली सप्लाई को चुस्त-दुरुस्त बनाने की मांग विभागीय अफसरों से की है।

शहर की बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। रुक-रुक कर बिजली आने जाने से गर्मी में लोगों को परेशानी होती है। अफसरों के सीयूजी नंबर पर कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिलता है।

सुनील शुक्ला, शिवपुर सहबाजगंज

रात में अचानक बिजली सप्लाई बाधित होने से आसपास इलाके के लोगों को काफी परेशानी हुई। इनवर्टर भी जबाव दे दिया। छतों पर किसी तरह से रातजगना करनी पड़ी। फोन करने पर किसी का रिस्पांस नहीं मिला।

निशांत यादव, गीता वाटिका

मोहद्दीपुर के 33 केवी की मेन लाइन में गड़बड़ी आने की वजह से सप्लाई बाधित हुई थी। भटहट की 33 केवी के मेन लाइन से शाहपुर की लाइन को जोड़ कर करीब 3.30 बजे सप्लाई बहाल कर दी गई।

- अमन तिवारी, एसडीओ शाहपुर उपकेंद्र