गोरखपुर (अमरेंद्र पांडेय).सिटी के मौर्या का टोला दरगरिया, नंदानगर निवासी हरिवंश पांडेय ने बताया, उनका पैतृक गांव जामपुर जीरादेई, झारखंड है। वह पांच भाई हैैं। तीसरे नंबर के भाई बगिश दत्त पांडेय के बड़े पुत्र राजेश पांडेय का बड़ा बेटा प्रज्ज्वल है। ज्वाइंट फैमिली होने के नाते शुरू से ही आना जाना लगा रहा है। बगिश दत्त पांडेय सिंदरी धनबाद में ही जॉब करते थे। वहीं से अपने बच्चों को पढ़ाई लिखाई कराई। उसके बाद राजेश पांडेय (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) अपने परिवार के साथ ब्रिटेन चले गए। वे बताते हैैं कि शुरू से ही उनका पोता प्रज्ज्वल ब्रिटेन में पला-बढ़ा है। प्रज्ज्वल ऋषि सुनक की 30 सदस्यीय कोर कैंपेन टीम के सदस्य रहे। चुनाव में प्रज्ज्वल ने सुनक के कर, आय, शिक्षा, विदेश, रक्षा नीतियों को सशक्त ढंग से प्रस्तुत कर ब्रिटेन की जनता को खूब प्रभावित किया। प्रज्ज्वल 2019 में यूके यूथ पार्लियामेंट के लिए रिकॉर्ड वोटों से निर्वाचित हुए थे। ब्रिटिश संसद में यूथ पार्लियामेंट के सदस्य के रूप में स्पीच दी। प्रज्ज्वल 2019 में चेम्सफोर्ड यूथ स्ट्रेटजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन निर्वाचित हुए। ब्रिटिश पीएम के चुनाव के पहले कंजरवेटिव पार्टी ने कोर कैंपेन टीम के लिए आवेदन मांगा था।

प्रज्ज्वल ने किया था ऑनलाइन आवेदन

प्रज्ज्वल ने ऑनलाइन आवेदन किया और उनकी प्रतिभा को देखते हुए सेलेक्शन भी हो गया। इस सेलेक्शन के साथ ही प्रज्ज्वल ऋषि सुनक की कैंपेन कमेटी का सदस्य बन गए। चुनाव प्रचार के दौरान प्रज्ज्वल ने सुनक के लिए देश के प्रतिष्ठित नीति सलाहकारों को प्रभावित किया। कैंपेन के दौरान प्रज्ज्वल को स्वयं ऋषि सुनक, ब्रिटेन के संसद सदस्य और मंत्रिमंडल के सदस्य दिशा निर्देश देते थे। प्रज्ज्वल के पिता राजेश पांडेय ब्रिटेन के रक्षा क्षेत्र में कार्यरत हैैं। मां मनीषा पांडेय ब्रिटेन मे शिक्षिका हैं। प्रज्ज्वल की बड़ी बहन प्रांजल कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस कर रही हैं।