गोरखपुर (ब्यूरो)। एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र प्रकाश देश भर से चयनित उन 25 युवाओं में पहले स्थान पर हैं, जिन्हें भाषण प्रतियोगिता के लिए चुना गया है। 25 में सात को ही भाषण देने का अवसर दिया जाना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।
रह चुके हैं छात्रसंघ महामंत्री
प्रकाश की प्रतिभा यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व करने के क्रम में पहले भी कई बार चमक चुकी है। एसोसिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित युवा उत्सव में प्रकाश ने वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर उन्होंने यूनिवर्सिटी को पदक दिलाया था। प्रकाश पांडेय महाराणा प्रताप पीजी कालेज जंगल धूसड़ में छात्रसंघ महामंत्री भी रह चुके हैं। वह अपनी संबोधन क्षमता को लेकर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित, यूनिवर्सिटी अनुदान आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष डीपी ङ्क्षसह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों पुरस्कृत हो चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर विधि संकाय के अधिष्ठाता व अध्यक्ष प्रो। अहमद नसीम और प्रो। जितेंद्र मिश्र सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने बधाई और शुभकामना दी है। प्रकाश प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं।