गोरखपुर (ब्यूरो).शासन के निर्देश पर 7 अगस्त (रविवार) को गोरखपुर जिले में 300 बूथों पर मुफ्त प्रिकॉशन डोज के मेगा कैंप लगाए गए थे। इसमें जनप्रतिनिधियों ने भी पार्टिसिपेट किया। गोरखपुर मेें तमाम तैयारियों के बीच 21,911 लोगों ने फ्री प्रिकॉशन डोज ली। इस प्रकार गोरखपुर प्रदेश में 19वें स्थान पर रहा।

27 लाख अभी भी बाकी

हेल्थ डिपार्टमेंट से मिले आंकड़ों के मुताबिक रविवार तक 1,97,629 लोगों (6.8 परसेंट) ने प्रिकॉशन डोज ले ली है। जबकि 27 लाख से अधिक लोगों को प्रिकॉशन डोज देने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट लगातार जूझ रहा है। ऐसे में अब फिर से अपने रूटीन वैक्सीनेशन में 150 बूथ बनाए जाने की कवायद शुरू हो चुकी है, लेकिन वैक्सीनेशन औसतन 4-5 हजार पर अटकता नजर आ रहा है।

रविवार के मेगा कैंप में वैक्सीनेशन

डिस्ट्रिक्ट - वैक्सीनेशन

प्रयागराज - 45,968

कानपुर नगर - 39,117

मेरठ - 30,754

बरेली - 22,570

लखनऊ - 22,268

गोरखपुर - 21,911

आगरा - 20,107

मुरादाबाद - 6578

वाराणसी - 4328

मेगा वैक्सीनेशन में जैसी भीड़ होनी चाहिए थी, वैसी हुई नहीं। मेगा वैक्सीनेशन में गोरखपुर पीछे जरूर रहा, लेकिन आगे के रूटीन वैक्सीनेशन में इस संख्या को बढ़ाया जाएगा। एक दिन का मेगा कैंप था, 30 सिंतबर तक मुफ्त वैक्सीनेशन ड्राइव चलेगी।

डॉ। सुधाकर दुबे, सीएमओ गोरखपुर