-पीसीएस 2019 में हासिल की उल्लेखनीय सफलता

GORAKHPUR: पीसीएस-2019 का फाइनल रिजल्ट बुधवार को डिक्लेयर हो गया। इसमें कई प्रतियोगी छात्रों ने सफलता हासिल की है। इन्हीं में से दो हैं प्रीति सिंह और डॉ। रत्नाप्रिया। प्रीती पाली ब्लॉक के घघसरा क रहने वाली हैं। वहीं रत्नाप्रिया उनवल की मूल निवासी हैं। अपनी सफलता ने दोनों ने मिसाल कायम की है।

प्रीति को फोर्थ अटेंप्ट में सक्सेस

-पाली ब्लॉक के घघसरा गांव की प्रीति सिंह ने परीक्षा परिणाम में अपना स्थान डिप्टी कलेक्टर की सूची में दर्ज कराया है।

-प्रीति को यह सक्सेस चौथे प्रयास में मिली है। उन्होंने 26वीं रैंक हासिल की है।

-वर्तमान में वह घघसरा उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर पोस्ट हैं।

-प्रीति के पति लखनऊ के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं।

-प्रीति के पिता चंद्रभूषण सिंह किसान और मां आशा सिंह गृहणी हैं।

-प्रीति की सफलता को क्षेत्र के लोग अपने अचीवमेंट के रूप में देख रहे हैं।

-प्रीति ने अपनी सक्सेस का श्रेय माता-पिता, पति और गुरुजनों को दिया है।

-उनका कहना कि लक्ष्य के प्रति प्रबिद्धतता के चलते वह मंजिल पा सकी हैं। यही सलाह वह अन्य प्रतियोगी छात्रों को भी देती हैं।

डिप्टी जेलर बनीं डॉ.रत्‍‌नाप्रिया

-उनवल के वार्ड नं-3 की रहने वाली डा.रत्‍‌नाप्रिया को पीसीएस परीक्षा में डिप्टी जेलर का पद हासिल हुआ है।

-उनवल चौराहे पर कबाड़ का व्यवसाय करने वाले राम प्रसाद जायसवाल की बेटी डॉ। रत्‍‌ना ने उच्च शिक्षा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी दिल्ली से ग्रहण की है।

-एमफिल और पीएचडी की उपाधि धारक डा.रत्‍‌ना ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया है।

-उनका कहना है कि यह पद उनकी मंजिल नहीं बल्कि पड़ाव है। उनका लक्ष्य आईएएस बनना है।