गोरखपुर (ब्यूरो)।ईद का जश्न मनाने के लिए लोग सेवईं और दूसरे जरूरी सामानों की खरीदारी तो कर ही रहे हैं। वहीं खास ईद की नमाज के लिए कपड़े, टोपी, इत्र का भी इंतजाम किया जा रहा है। इसको लेकर सिटी के घंटाघर, गोलघर, नखास, शाहमारूफ आदि जगहों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है।

मार्केट मे छाई बांग्लादेशी टोपी

मार्केट मे यू तो कई तरह की टोपी अवेलबल है, लेकिन बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बंग्लादेशी धागे वाली जालीदार टोपियां ही पसंद आ रही है। इस टोपी की खास बात यह है कि यह देखने में भी अच्छी लगती है, वहीं दूसरी टोपियों के मुकाबले यह हल्की और आरामदायक होती हैं। यह टोपी यहां आजादी से पहले से बन रही है, लेकिन सिर्फ इसका नाम बंग्लादेशी है।

6-7 तरह की टोपी डिमांड में

बंग्लादेशी टोपी को छोड़कर बहुत सी टोपियां है, जिसे लोग लेना पंसद करते हैं। इसमें पंचकली टोपी, बरीरा टोपी, अर्तरूल टोपी तुर्किये टोपी, जिरवी टोपी, दमिश टोपी इसी तरह और भी टोपी मार्केट मे अवेलबल है। लोग अपने पंसद को ध्यान में रखकर टोपी च्वायस कर रहे हैं।

मार्केट मे फेमस इत्र की डिमांड

रमजान के पाक महीने मे लोग कपड़े, टोपी घर के समान के साथ - साथ इत्र की भी काफी डिमांड है। ऊद, खस, मैगनेट, बेला, मुश्क के साथ कई सारी वेरायटी के इत्र मार्केट अवेलबल है। दुकानदार अम्मार खान ने बताया कि 8-10 तरह की इत्र है लोग अपने पंसद के हिसाब से इत्र के खरीदी करने आ रहे है। इत्र 100 रुपए से लेकर 6000 तक है।

कुर्ता पजामा के दुकानों से भरी मार्केट

मार्केट मे दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ के कुर्ता पजामा का क्रेज देखने को मिल रहा है। खास तौर पे दिल्ली व लखनऊ के कुर्ते की मांग ज्यादा है। लोगों के बीच दिल्ली के कुर्ते थोड़े मंहगे हैं। लखनऊ के कुर्ते सस्ते हैं और उन्हें कोई भी आसानी से उसकी खरीदी कर सकता है।

कुर्ता मे पठानी कुर्ता बना पहली पंसद

लोगो की पहली पंसद पठानी कुर्ता बनी हुई है। लोगों की दुकान पे जा कर पहली डिमांड पठानी कुर्ता की ही रहती है। इसको ध्यान मे रखकर सभी दुकानदार अपने दुकान पर पठानी कुर्ता भी रख रहे हैं।

कुर्ता रेट

लखनवी चिकन कुर्ता - 200 से 700 रुपए

दिल्ली कुर्ता - 600 - 2000 रुपए

कोलकाता कुर्ता - 600 से 3000 रुपए

पठानी - 1200 से 2000 रुपए

इत्र के रेट

शमामा - 300 रुपए

अशील - 250 रुपए

मुश्क - 150 रुपए

बेला - 200 रुपए

याकुत - 110 रुपए

खस - 200 रुपए

ऊद इत्र प्योर - 6000 रुपए

टोपी का रेट

पंचकली टोपी - 60 रुपए

बरीरा टोपी - 100 रुपए

अर्तरूल टोपी - 130 रुपए

तुर्किये टोपी - 120 रुपए

जिरवी टोपी - 400 रुपए

दमिश टोपी - 300 रुपए

बांग्लादेशी टोपी - 200 रुपए

अभी मार्केट में तेजी है लोग खरीदी करने आ रहे हैं। ईद तक मार्केट मे ऐसी ही रौनक रहे तो अच्छा है।

अम्मार खान, दुकानदार

ईद आने वाली है तो हम लोग अभी से खरीदारी करने लगे हैं। इसके लिए हमने सेवई, कपड़े, टोपी सभी की खरीदारी कर ली है।

नजमा, कस्टमर