गोरखपुर (ब्यूरो) कंट्रोल रूम के साथ-साथ चौराहों पर नई लाइट्स लगते ही सिस्टम काम करना शुरू कर देगा। न्यू ईयर में सिटी ट्रैफिक को आईटीएमएस से ऑपरेट करने के लिए नगर निगम कार्यालय में इसका सेंट्रलाइज सिस्टम तैयार किया जा रहा है।

कंप्लेन हो या सामान छूटे, चौराहे से दे सकेंगे इंफार्मेशन

शहर में आईटीएमएस शुरू होने के बाद लोग आसानी से कंप्लेन कर सकेंगे। किसी ऑटो या बस में सामान छूट जाने या फिर कोई प्रॉब्लम होने पर चौराहे पर लगे माइक के जरिए अपनी बात कंट्रोल रूम तक पहुंचा सकेंगे। इसके लिए बॉक्स इमरजेंसी कॉल बटन लगाकर व्यवस्था बनाई जाएगी। कंट्रोल रूम तक सूचना देने के लिए बस एक बटन दबाना होगा। इसके अलावा ट्रैफिक से जुड़ी किसी अन्य समस्या के लिए भी महज एक बटन दबाना होगा।

मिलेगी यह सुविधा, जाम से दिलाएंगे निजात

- शहर के कुल 21 चौराहों पर स्मार्ट कैमरे लगाए जाएंगे।

- 13 चौराहों पर रेड सिग्नल तोडऩे पर ऑटोमेटिक चालान होगा।

- शहर के दो रूट पर स्पीड रडार लगाकर व्हीकल की स्पीड पर नजर रखेंगे।

- पांच प्रमुख चौराहों पर डिस्पले बोर्ड लगाकर ट्रैफिक से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

- ऑनलाइन चालान काटकर आरोपित के मोबाइल तत्काल मैसेज भेजने की व्यवस्था होगी।

- व्हीकल चोरी होने पर रजिस्ट्रेशन नंबर अपडेट करते ही सभी चौराहों पर मैसेज प्रसारित होगा।

- चौराहों पर लगे डिस्पले के जरिए ट्रैफिक लोड, सड़क जाम, डायवर्जन सहित अन्य जानकारी मिलेगी।

- जाम या ट्रैफिक लोड वाली जगह पर डेढ़ सौ मीटर पूर्व ही जानकारी देने के लिए कंट्रोल रूम को मैसेज भेजा जा सकेगा।

- किसी तरह समस्या, सामान खोने या शिकायत के लिए चौराहों पर लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स (ईसीबी) का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी।

आईटीएमएस को लेकर मीटिंग की जा चुकी है। सभी विभागों के सीनियर अफसरों की मौजूदगी में जल्द से जल्द व्यवस्था लागू करने के लिए बात की गई है। कंस्ट्रक्शन से संबंधित वर्क पूरे होने पर सिस्टम काम करना शुरू कर देगा।

अखिल कुमार, एडीजी जोन