- सेटेलाइट और ड्रोन कैमरों के जरिए जमीन से लेकर आसमान तक की निगहबानी

GORAKHPUR:

गोरखपुर आ रहे प्रेसीडेंट की सुरक्षा थ्री लेयर होगी। शहर से लेकर बार्डर तक सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। शुक्रवार शाम तक सुरक्षा संबंधी तैयारी चलती रहीं। एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल पर फ्लीट रिहर्सल किया गया। एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने कार्यक्रम स्थलों का जायजा लेकर सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिए। प्रेसीडेंट सिक्योरिटी से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने शहर में डेरा जमा रखा है। एटीएस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जम गई हैं। जमीन से लेकर आसमान तक निगहबानी रखी जा रही है।

प्रेसीडेंट की मौजूदगी के बाद नहीं होगी आवाजाही

शनिवार सुबह प्रेसीडेंट के आने के एक घंटे के पहले ही पिपरी और सोनबरसा को सील कर दिया जाएगा। एडीजी सुरक्षा बीके सिंह ने शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर फोर्स के साथ ही डाग स्क्वॉड, बम निरोध दस्ते को तैनात कर दिया। सीसीटीवी कैमरा और ड्रोन से आसपास इलाके में निगरानी की जा रही है। सोनबरसा और पिपरी के गांव पुलिस छावनी में बदल गए हैं। राष्ट्रपति की मौजूदगी के दौरान करीब तीन किलोमीटर के दायरे में नो फ्लाइंग जोन रहेगा।

40 मिनट में रोड से पहुंच जाएंगे सोनबरसा, फ्लीट का रिहर्सल

शुक्रवार दोपहर राष्ट्रपति की फ्लीट का रिहर्सल किया गया। यूनिवर्सिटी कैंपस से सोनबरसा तक पहुंचने में फ्लीट को 40 मिनट का समय लगा। फ्लीट में कुल 27 वाहन शामिल थे। एयरपोर्ट पर भी रिहर्सल किया गया।

- कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रेसीडेंट के आगमन के बाद किसी तरह की बाहरी आवाजाही नहीं हो सकेगी।

- इस दौरान कार्यक्रम स्थल की तरफ से ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित होगी।

- कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर ड्रोन और सेटेलाइट सभी निगरानी का इंतजाम किया गया है।

- शहर के भीतर होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट की चेकिंग पुलिस ने शुरू कर दी है।

- बाहर से आने वाली गाडि़यों पर भी नजर रखी जा रही है।

- यूपी एटीएस बार्डर से लेकर शहर तक संदिग्धों पर नजर रख रही है।

- नेपाल और बिहार बार्डर को भी सील करके जांच की जाएगी।

बाहर से आई इतनी फोर्स

1 एडीजी

1 डीआईजी

16 एसपी

13 एडिशनल एसपी

48 सीओ

71 एसएचओ-एसओ

209 एसआई

675 हेड कांस्टेबल

46 महिला एसआई

93 महिला कांस्टेबल

7 टीआई

30 टीएसआई

17 हेड ट्रैफिक कांस्टेबल

114 कांस्टेबल ट्रैफिक

8 एलआईयू सीओ

1 सीओ रेडियो

41 इंस्पेक्टर एलआईयू

75 एसआई एलआईयू

39 एचसी एलआईयू

28 कांस्टेबल एलआईयू

2 महिला एसआई

34 महिला कांस्टेबल

10 डॉग स्क्वॉयड

40 बीडीएस

20 एसएस चेक

120 एंटी माइंस चेक

एटीएस टीम

पीएसी और पैरामिलिट्री फोर्स