गोरखपुर (ब्यूरो)। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चुनाव कराएंगे जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैैं। थ्री लेयर मास्क और थर्मामीटर से लैस पीठासीन अधिकारी

पीपीई किट पहनकर चुनाव कराएंगे। इसके लिए गोरखपुर में 9600 पीपीई किट, 4 लाख से अधिक मास्क की जरूरत पड़ेगी। चुनावी तैयारियों के मद्देनजर जिला निर्वाचन कार्यालय की

तरफ से 29 दिसंबर को कमिश्नर, डीएम, डीआईजी व एसएसपी मीटिंग करेंगे।

कोरोनारोधी आइटम्स की होगी खरीदारी

बता दें, यूपी विधानसभा चुनाव की डेट भले ही अभी डिक्लेयर नहीं हुई हैैं। लेकिन जिला निर्वाचन की तरफ से तैयारियां जोरों पर है। यूपी इलेक्शन कमीशन के पूरे कोविड

प्रोटोकॉल के साथ इलेक्शन कराने के निर्देश हैँ। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरण आनंद ने बताया, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी पोलिंग बूथों पर हैैंड सेनेटाइजर, थ्री

लेयर मास्क, पीपीई किट, फेस शील्ड, हैैंड ग्लब्स व थर्मामीटर रखे जाएंंगे। यानी सभी एजेंट व पीठासीन अधिकारी पीपीई किट, फेस शील्ड से लैस होंगे। जो भी वोटर आएंगे, उन्हें

बाकायदा सेनेटाइज और थर्मामीटर से चेक करने के बाद ही एंट्री दी जाएगी। कोरोना से बचाव के लिए जितने भी आइटम्स हैैं, उनकी खरीदारी टेंडर के माध्यम से की जाएगी।

35,55,675 वोटर करेंगे वोटिंग

वहीं, जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से नवंबर में चलाए गए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम भी पूरे हो चुके हैैं। गोरखपुर की नौ विधानसभा क्षेत्र में 35,55,675 वोटर अपने वोटिंग

राइट्स का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को अंतिम प्रकाशन के बाद

विधानसभा वाइज चुनाव कराने की तैयारी में जिला निर्वाचन कार्यालय जुट जाएगा। इसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी गई है।

आइटम - रिक्वॉयरमेंट

हैैंड सेनेटाइजर (100 एमएल) - 51,230

हैैंड सेनेटाइजर (500 एमएल) - 25,500

थ्री लेयर मास्क - 4,0,4,380

पीपीई किट - 9,647

फेस शील्ड - 51,030

हैैंड ग्लब्स - 2,04,120

सिंगल यूज हैैंड ग्लब्स - 21,33,375

हैैंड हेल्थ आईआर थर्मामीटर - 4,126

जिले में इतनी है मतदाताओं का संख्या

- जिले में अब 35 लाख 55 हजार 675 मतदाता हो गए हैं।

- इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 19 लाख 23 हजार 475, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 16 लाख 31 हजार 926 है। शहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक चार लाख 53 हजार

662, जबकि चौरीचौरा में सबसे कम तीन लाख 51 हजार 944 मतदाता हैं।

फैक्ट फीगर

विधानसभा - पुरुष - महिला - कुल

कैंपियरगंज - 2,04,684 - 1,76,857 -3,81,577

पिपराइच - 2,18,804 - 1,83,943- 4,02,796

शहर - 2,43,013 - 2,10,574 -4,53,662

ग्रामीण - 2,22,479 - 1,89,967 - 4,12,471

सहजनवां - 2,03,696 - 1,70,491 - 3,74,204

खजनी - 2,03,570 - 1,71,910 - 3,75,491

चौरीचौरा - 1,89,998 - 1,61,904 -3,51,944

बांसगांव - 2,06,882 - 1,70,209 - 3,77,106

चिल्लूपार - 2,30,349 -1,96,071 - 4,26,424

कुल - 19,23,475 - 16,31,926 - 35,55,675

तैनात हुए 290 सेक्टर एवं 32 जोनल मजिस्ट्रेट

- विधानसभा चुनाव के लिए 290 सेक्टर और 32 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।

- सभी की ट्रेनिंग दो और तीन जनवरी को ट्रेनिंग दी जाएगी।

- जिले में 2077 मतदान केंद्र।

- जिले में मतदेय स्थल 4126.

- इस बार एक बूथ पर अधिकतम वोटर 1500 की बजाय 1200 ही होंगे।

वर्जन

यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैैं। कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए पीपीई किट, थ्री लेयर मास्क और थर्मामीटर की ख्ररीदारी होगी। सभी पोलिंग

बूथ पर यह सारे संसाधन उपलब्ध होंगे।

विजय किरण आनंद, जिला निर्वाचन अधिकारी गोरखपुर