गोरखपुर (ब्यूरो)। पूर्वी गेट खोलने के लिए शुक्रवार को लोगों ने बीआरडी कैंपस में प्रदर्शन किया। बाबा राघवदास की प्रतिमा के सामने लोगों ने धरना दिया। तहसीलदार के आश्वासन पर लोग माने। इसके पूर्व लोगों ने प्रिंसिपल सहित अन्य जिम्मेदारों को पत्र देकर गेट खुलवाने की मांग उठाई थी। इस दौरान सपा नेता अमरेंद्र निषाद सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

बच्चा चोरी होने के बाद बंद कराया रास्ता

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पूरब तरफ बने बिजली सब स्टेशन के बगल से एक रास्ता करीब 50 मोहल्लों को मेडिकल रोड से जोड़ता है। पूर्वी गेट के रास्ते कई साल से लोकल पब्लिक उसी रास्ते से आवाजाही करती रही है। मेडिकल रोड पर जाम लगने की दशा में मरीज और तीमारदार भी उसे रास्ते से कॉलेज आते थे। डेढ़ साल पूर्व मेडिकल कॉलेज कैंपस से एक बच्चा चोरी होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने पूर्वी गेट को बंद करा दिया। इससे लोगों को करीब चार किलोमीटर घूमकर कर लोग महराजगंज-गोरखपुर रोड पर पहुंचते हैं।

अज्ञात के खिलाफ प्रिंसिपल ने दी है तहरीर

गेट बंद होने के बाद लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों सहित अन्य लोगों को मोगलहा से घूमकर आवाजाही करनी पड़ती है। इसलिए लोग गेट खोलने की मांग कर रहे हैं। मंगलवार को कुछ अज्ञात लोगों ने पूर्वी गेट पर बनी दीवार ढहा दी थी। इसकी जानकारी होने पर प्रिंसिपल ने गुलरिहा पुलिस को तहरीर दिया। एक तरफ कॉलेज प्रशासन मामले में एफआईआर की तैयारी कर रहा है। तो दूसरी तरफ रास्ता बंद होने से प्रभावित हजारों लोग सड़क पर उतरने की तैयारी कर चुके हैं। तहसीलदार ने पीएम विजिट के बाद प्रॉब्लम सॉल्व करने का आश्वासन दिया है।

पैदल चलने लायक नहीं मोगलहा रोड

मेडिकल कॉलेज के भीतर पूर्वी गेट बंद होने से लोग मोगलहा होकर आवागमन कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि मोगलहा रोड रोजाना घटनाएं होती हैं। यह सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है। पानी लगे हुए कीचड़ भरे गड्ढे से गुजरने से लोग रोजाना गिरकर घायल होते हैं। उनके कपड़े भी खराब हो जाते हैं। समस्या को देखते हुए लगातार मेडिकल कॉलेज प्रशासन से गेट खोलने की मांग कर रहे हैं।