-मुकदमें की पैरवी में दीवानी कचहरी गए थे प्रो। केशव सिंह

-हत्या के प्रयास के केस में आरोपित है एक अधिवक्ता

GORAKHPUR: बेलघाट एरिया में हत्या के प्रयास के एक मामले में बुधवार को दीवानी कचहरी में मुकदमें की पैरवी करने पहुंचे प्रोफेसर केशव सिंह पर अराजकतत्वों ने हमला कर दिया। विवाद की सूचना पर कैंट पुलिस पहुंची और उनको थाने लेकर आई। बाद में दोनों पक्षों ने थाने में सुलह कर ली।

मुकदमें हैं वादी

मिली जानकारी के अनुसार गोविवि के वनस्पती विज्ञान विभाग के प्रोफेसर केशव सिंह बेलघाट एरिया में हत्या के प्रयास के एक मुकदमें के वादी है। मुकदमें में एक अधिवक्ता भी आरोपित हैं। बुधवार को जनपद न्यायाधीश की कोर्ट में जमानत पर सुनवाई होनी थी। प्रोफेसर शाम को अभी डीजीसी चेंबर के सामने पहुंचे थे कि कुछ अराजकतत्वों ने उप पर हमला कर दिया। हमले में वह जख्मी हो गए। विवाद की सूचना पर कैंट इंस्पेक्टर अनिल उपाध्याय पुलिस टीम के साथ पहुंचे और प्रोफेसर को थाने लेकर आए। इसके कुछ देर बाद ही दूसरा पक्ष भी थाने पर पहुंच कर प्रोफेसर के खिलाफ तहरीर देने लगा। बाद में दोनों पक्षों ने सुलह कर ली।

किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अनिल उपाध्याय, इंस्पेक्टर कैंट