- 31 जनवरी को बूथ दिवस पर 1891 बूथों पर बच्चों को दी जाएगी दो बूंद जिंदगी की'

- एक फरवरी से घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को पिलाई जाएगी दवा

GORAKHPUR: जिले में पल्स पोलियो अभियान का रविवार से शुरू किया जाएगा। पहले दिन जिले भर में बनाए गए 1891 बूथों पर बच्चों को 'दो बूंद जिंदगी की' मतलब पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी। एक फरवरी से स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाएगी। अभियान के दौरान कुल करीब सात लाख बच्चों को दवा पिलाने का टारगेट है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि सीएमओ डॉ। सुधाकर पांडेय अभियान का शुभारंभ करेंगे। बूथ दिवस के बाद दूसरे दिन से कुल 1592 टीम क्षेत्र में विजिट कर बच्चों को पोलियो की खुराक देंगी।

31 जनवरी से शुरू होगा अभियान

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि गोरखपुर जिले में पोलियो का कोई केस नहीं है, फिर भी एहतियात रखना होगा। उन्होंने बताया कि अभियान में विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनीसेफ और यूएनडीपी संस्थाएं विशेष तौर पर सहयोग कर रहे हैं। अभियान संबंध में 12 जनवरी को जिला टास्क फोर्स की बैठक की जा चुकी है और सारी तैयारियां मुकम्मल हैं। अभियान 31 जनवरी से तीन फरवरी, चार व पांच फरवरी और छह व सात फरवरी को चलेगा। छूटे हुए बच्चों के लिए बी टीम नौ फरवरी को क्षेत्र में निकलेगी। पिछले साल जनवरी माह में चले अभियान के दौरान कुल 6.97 लाख बच्चों को दवा पिलाई गयी थी। इस बार का अभियान कोविड.19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चलाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) भी अभियान में सक्रिय सहयोग करेगा।