गोरखपुर (ब्यूरो).डीएम विजय किरण आनंद के आदेश पर ड्रग्स डिपार्टमेंट की टीम ने अवैध मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई है। ड्रग्स इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि घुन-घुन कोठा, जगत बेला रोड तिराहा स्थित कान्हा मेडिकेयर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। छापे के दौरान दुकान से लगभग 40,000 की औषधियां सीज की गई। तीन दवाओं का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया। सभी नमूनों को जांच के लिए लखनऊ भेजा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद फर्म संचालक राहुल यादव पुत्र दिनेश यादव के खिलाफ सीजीएम न्यायालय में मुकदमा दाखिल किया जाएगा।
बिना लाइसेंस के नहीं होगी खरीद-बिक्री
टीम में सहायक आयुक्त औषधि गोरखपुर मंडल के निर्देश पर ड्रग्स इंस्पेक्टर गोरखपुर जय सिंह के साथ ड्रग्स इंस्पेक्टर देवरिया रुद्रेश कुमार त्रिपाठी, ड्रग्स इंस्पेक्टर कुशीनगर दीपक कुमार पांडेय व पुलिस की टीम शामिल रही। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इसके साथ ही ड्रग्स इंस्पेक्टर जय सिंह ने बताया कि जो लोग बिना लाइसेंस के दवाओं का खरीद-बिक्री या फिर स्टोर कर रहे हैैं। यह दंडनीय अपराध है। इसलिए बिना लाइसेंस बनवाए मेडिकल स्टोर ना खोलें। लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है। ऑनलाइन आवेदन कर लाइसेंस बनवा लें।