GORAKHPUR: रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु की पहल पर एनई रेलवे हेड क्वार्टर पर 'रेल यात्री उपभोक्ता पखवाड़ा' का शुभारम्भ किया गया। पखवाड़े के पहले दिन रेलवे अधिकारी क्लब, गोरखपुर से सुबह 8 बजे प्रारम्भ हुई प्रभात फेरी रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुई। प्रभात फेरी में रेलवे ऑफिसर्स, इंप्लाईज केसाथ ही भारी संख्या में स्काउट/गाइड, नागरिक सुरक्षा संगठन, सेंट जॉन एम्बलेन्स तथा पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के सदस्य, मान्यता प्राप्त यूनियनों के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा स्वयंसेवक मौजूद रहे। सभी सदस्य 'स्वच्छ भारत-स्वच्छ रेल' का संदेश देने वाली टी-शर्ट एवं टोपियां पहने लम्बी कतार में दिखे। वहीं गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर 'स्वच्छ भारत अभियान' पर सभी यात्रियों, स्वयंसेवकों सहित एचओडी ने हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया।

इस अभियान में एनई रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ए.सी.लाठे, मुख्य परिचालन प्रबंधक राकेश त्रिपाठी, वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखाधिकारी आर.सी। राय, मुख्य कार्मिक अधिकारी एस.एन.एम। इस्लाम, मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ। सोमई प्रसाद, मुख्य संरक्षा अधिकारी एन.के। अम्बिकेश, चिकित्सा निदेशक डॉ। आर.सी। लोहानी, उप महाप्रबंधक/सामान्य संजय यादव एवं अमित सिंह सचिव/महाप्रबंधक, क्षेत्रीय प्रबंधक जे.पी.सिंह आदि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।