गोरखपुर (ब्यूरो)।रेलवे प्रशासन इस बार स्प्रिंग बेस्ड आठ फुट का मूविंग लॉयन बनाने में जुटा है। जहां बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं रेल म्यूजियम में टॉय ट्रेन का आनंद लेते हैैं, वहीं सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेते के लिए पहुंचते हैं। वहीं उनके लिए अब मूविंग लॉयन भी सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होगा।

मूव करेगा लॉयन

रेल म्यूजियम की खूबसूरती बढ़ाने और आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए रेलवे प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। बीते दिनों अभी पुराने रेल इंजन के मॉडल बनाकर उसे सेल करने की स्कीम लांच की, वहीं अब मूविंग लॉयन भी कस्टमर्स के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। इसकी सबसे खास बात यह है कि यह मूव भी करेगा। जिम्मेदारों का कहना है कि कोशिश होगी कि इसे इलेक्ट्रिकल वॉइस भी दी जाए, ताकि इसकी दहाड़ भी गूंजे।

क्या है खास

- रेल के डिब्बे जैसे टिकट घर

- म्यूजियम की बिल्ंिडग तिरंगे कलर में डेकोरेट

- पैलेस ऑन व्हील्स रेल गाड़ी का भोजनालय

- रेलवे की धरोहर

- लॉर्ड लारेंज का इंजन

- सेल्फी जोन

- रेल म्यूजियम मेें आई लेव गोरखपुर

- टॉयज ट्रेन

- रेलवे जंक्शन

रेल म्यूजियम में पब्लिक की संख्या बढ़ रही हैैं, आसपास जिले से भी लोग खूब आ रहे हैैं ऐसे में रेल म्यूजियम में धरोहर के साथ-साथ मनोरंजन के साधन भी उपलब्ध कराए जा रहे हैैं। दर्शकों को मूविंग लॉयन भी देखने को मिलेगा।

- पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ