गोरखपुर (ब्यूरो)। जबकि कई संक्रमितों में एम्स के डॉक्टर समेत उनके घर के दो सदस्य, 15 से 17 साल के सात किशोर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज के दो डॉक्टर समेत उनके परिवार के चार लोग शामिल हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के चार कर्मी, जिला कारागार का एक कर्मी, गोला सीएचसी का एक कर्मी, 93 साल का एक बुजुर्ग, बशारतपुर की एक महिला अपने सात साल के बेटे के साथ संक्रमित मिली हैं। इनके अलावा तारामंडल में एक ही परिवार के दो लोग, आवास विकास कॉलोनी में एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित मिले हैं।

- 106 पॉजिटिव केस शुक्रवार को मिले।

- 59,694 कुल पॉजिटिव केस।

- 58,593 ठीक हुए पेशेंट।

- 848 कुल मौतें हुईं।

- 253 एक्टिव केस

- 91 गोरखपुर शहर के संक्रमित

- 15 ग्रामीण एरियाज के संक्रमित

हॉस्टल में मिले 2 पॉजिटिव, धरने पर बैठे छात्र

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय टेक्निकल यूनिवर्सिटी के तिलक भवन हास्टल में दो छात्रों में कोविड का संक्रमण होने की जानकारी मिलते ही वहां के कुछ छात्र परिसर की सड़क पर

आ गए। सभी छात्रों की कोरोना जांच की मांग को लेकर पहले उन्होंने प्रदर्शन किया और फिर धरने पर बैठ गए। छात्रों के धरना-प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही वीसी प्रो। जेपी पांडेय को

मिली, वह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों से धरना-प्रदर्शन की वजह पूछी फिर इस आश्वासन के साथ उन्हें हास्टल भेजा कि शनिवार से सभी छात्रों की कोरोना जांच कराई जाएगी।

वीसी ने बताया कि प्रदर्शन करने वालों में बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र थे। कोरोना जांच की उनकी मांग उचित थी। मुख्य चिकित्साधिकारी से बातचीत हो गई है। शनिवार से स्वास्थ्य

विभाग की टीम मोबाइल वैन के साथ आएगी और आरटीपीसीआर जांच करेगी।