- मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ऑर्गनाइज हुआ हॉकी टूर्नामेंट

- मेयर सीताराम जायसवाल ने विनर्स को किया सम्मानित

GORAKHPUR: हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद की जयंती पर रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हॉकी का टूर्नामेंट ऑर्गनाइज किया गया। फाइनल मुकाबले में स्टेडियम की टीम ने एफसीआई को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से शिकस्त देकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। खेले गए फाइनल मुकाबले में स्टेडियम की तरफ से दानिश ने ताबड़तोड़ तीन गोल दागकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। तरुण और प्रियांशु ने भी एक-एक गोल किए। विनिंग और रनरअप टीम को चीफ गेस्ट मेयर सीताराम जायसवाल ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसके अलावा रेफरी को भी उन्होंने सम्मानित किया। आखिर में आरएसओ आले हैदर ने चीफ गेस्ट और सभी गेस्ट के प्रति आभार व्यक्त किया।

6 टीम्स ने लिया हिस्सा

इससे पहले खेल दिवस के मौके पर ऑर्गनाइज जिला स्तरीय 14 इयर हॉकी टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। इसमें 6 टीम्स ने हिस्सा लिया। मैच का शुभारंभ यूपी युवा कल्याण विभाग के उपाध्यक्ष विभ्राट चंद कौशिक ने किया। उन्होंने मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण भी किया। आरएसओ ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। स्पेशल गेस्ट के तौर पर इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर गुलाम सरवर मौजूद रहे, जिनका स्वागत उपक्रीड़ाधिकारी आजाद सिंह ने बैज लगाकर किया। निर्णायक की जिम्मेदारी एनपी गौड़, आरपी विश्वकर्मा, दराब अख्तर, जाकिर हुसैन, सुहेल अहमद, नेहा सिंह ने निभाई। समापन समारोह में हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, भारतीय कुश्ती संघ के सदस्य आदित्य प्रताप सिंह, इंटरनेशनल रेसलर और इंडियन रेसलिंग टीम के कोच चंद्र विजय सिंह, इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर रीता मिश्रा, कबड्डी सचिव प्रभात पांडेय के साथ बड़ी तादाद कोच, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

यह रहा रिजल्ट -

- एफसीआई ने बेसिक शिक्षा को 6-0 से हराया।

- रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम ने एफसीआई को 4-0 से हराया।