- 10 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगा मानदेय, प्रेजेंस के आधार पर होगा पेमेंट

- 25 से 60 साल की उम्र वाले ट्रेनर कर सकते हैं आवेदन

GORAKHPUR: जिले में एक बार फिर प्लेयर्स को मानदेय प्रशिक्षक ट्रेनिंग देंगे। करीब डेढ़ साल बाद रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले खिलाडि़यों को फिर से ट्रेनिंग का मौका मिलेगा। डीएम के निर्देश पर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के अध्यक्ष के निर्देश पर रीजनल स्पो‌र्ट्स ऑफिस ने इस संबंध में मानदेय प्रशिक्षक तैनात किए जाने को लेकर प्रॉसेस शुरू कर दी है। फिलहाल 10 गेम्स में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। इसके लिए एनआईएस या एनएलआईपीई कोच ही आवेदन कर सकते हैं। इनके पास स्पो‌र्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया या लक्ष्मी बाई इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से जारी 10 माह का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना जरूरी है।

16 सितंबर तक आवेदन

ट्रेनर्स के लिए अप्लीकेशन जमा करने की प्रॉसेस शुरू कर दी गई है। इंट्रेस्टेड कैंडिडेट्स 16 सितंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। मानदेय प्रशिक्षकों के लिए खेल विभाग ने कुछ मानक तय किए हैं, जिसे फुलफिल करने के बाद ही कोचेज को खिलाडि़यों को ट्रेनिंग देने का मौका मिलेगा। अप्लीकेशन फॉर्म रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम के ऑफिस में जमा किए जाएंगे। इसके लिए खेल विभाग ने दोपहर 2 बजे तक की टाइमिंग तय की है। इसके बाद अप्लीकेशन फॉर्म जमा करने वाले कैंडिडेट्स के आवेदन पर कोई विचार नहीं होगा।

यह हैं शर्ते -

- 10 हजार रुपए निर्धारित मानदेय पर होगी शिक्षकों की तैनाती

- 25 से 60 साल होनी चाहिए कैंडिडेट्स की उम्र

- अंशकालिक मानदेय के लिए एलिजिबिल्टी ग्रेजुएशन, जबकि इंटरनेशनल प्लेयर्स के लिए इंटरमीडिएट है।

- एनआईएस या एलएनआईपीई का डिप्लोमा होना जरूरी है।

- कैंडिडेट्स को सेवा योजन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जरूरी है।

- सेलेक्शन ट्रायल में पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट्स को खेलों इंडिया ऐप पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी होगा।

- खेल विभाग से इन खेलों में तैनाती होने पर उनकी तैनाती निरस्त मानी जाएगी।

- सेलेक्शन में पार्टिसिपेट करने के लिए किसी तरह की फीस नहीं पे करनी है।

इन खेलों में आवेदन -

हॉकी

फुटबॉल

बैडमिंटन

वेट लिफ्टिंग

पॉवर लिफ्टिंग

वॉलीबाल

जिम्नास्टिक

बॉक्सिंग

हैंडबॉल

कबड्डी

अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षकों की तैनाती की जानी है। इसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। 16 सितंबर दोपहर 2 बजे तक इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है।

- आले हैदर, आरएसओ, गोरखपुर