- हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से 25 आयुष्मान भारत अंतर्गत आने वाले प्राइवेट हॉस्पिटल को देगा ट्रेनिंग

- 250 शुल्क देकर करा सकेंगे सीनियर सिटीजन अपने नजदीकी बूथ पर वैक्सीनेशन

GORAKHPUR: सीनियर सिटीजन और गंभीर बीमारी से जूझ रहे लोग अपने पसंदीदा सेंटर पर भी वैक्सीनेशन करा सकते हैं। उन्हें arogya setu app या covin.gov.in पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए किसी साइबर कैफे या फिर कंप्यूटर ऑपरेटर के पास जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने मोबाइल से ही इन दोनों प्लेटफा‌र्म्स पर अप्लाई किया जा सकता है। अगर सरकारी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन करवाना है तो आपको इसके लिए 4 व 5 मार्च तक इंतजार करना होगा।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। नीरज कुमार पांडेय ने बताया कि थर्ड फेज की शुरुआत हो चुकी है। प्राइवेट हास्पिटल में अभी शाही ग्लोबल हास्पिटल में वैक्सीनेशन डेली होंगे। मंगलवार को 25 और प्राइवेट हॉस्पिटल संचालकों के साथ मीटिंग होगी। इस दौरान उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। ट्रेनिंग में उन्हें बताया जाएगा कि 250 रुपए की वैक्सीन में 100 रुपए हास्पिटल संचालक को सर्विस चार्ज और 150 रुपए का वैक्सीन चार्ज शामिल होगा। कोई भी हॉस्पिटल संचालक इससे ज्यादा की रकम वसूली करते हुए शिकायत प्राप्त होगा तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वैक्सीनेशन की अनुमति सिर्फ उन्हीं हॉस्पिटल्स को दी जा रही है, जो आयुष्मान भारत योजना और सीजीएचएस के तहत संचालित हो रहे हैं। इन सभी हास्पिटल को सीएमओ ऑफिस से वैक्सीन खरीदनी होगी। हास्पिटल संचालक प्रतिदिन के लगाई गई सभी डोज की रिपोर्ट सीएमओ ऑफिस में देंगे।