गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में अब पैसेंजर्स को सफर करने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। बसों की संख्या कम होने से उन्हें बस के लिए काफी इंतजार करना पड़ा। बसों के लिए अक्सर परेशान रहने वाले पैसेंजर्स की परेशानियां और भी बढ़ गई है। मंगलवार को गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर पैसेंजर्स की काफी भीड़ दिखी गई। देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज जाने वाले पैसेंजर्स बेबस नजर आए। पैसेंजर्स घंटों से बस का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें बस नहीं मिली। सबसे ज्यादा लोकल रूटों पर पैसेंजर्स को प्रॉब्लम फेस करनी पड़ी।

बस स्टेशन पर पहुंची टीम

निकाय चुनाव के लिए भारी मात्रा में वाहनों को अधिग्रहीत किया गया है। इसमें रोडवेज की अनुबंधित बसें भी शामिल है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मंगलवार की दोपहर गोरखपुर रेलवे बस स्टेशन पर पहुंची। जहां पैसेंजर्स का हुजूम नजर आया। अधिकांश पैसेंजर्स एक जगह खड़े होकर बस का इंतजार करते नजर आए। किसी को देवरिया जाना था, तो किसी को महराजगंज और कुशीनगर। आलम यह रहा है कि गर्मी परेशान लोग बसों के लिए घंटों से वेट कर रहे थे। कुछ तो पूछताछ काउंटर पर पहुंच बस की सूचना ले रहे थे। बार-बार रोडवेज कर्मचारियों से बात करते दिखाई दिए। पैसेंजर्स का कहना था कि बस के लिए काफी देर से खड़ा हुआ हूं, लेकिन बताया जा रहा है कि बस आने में अभी तीन से चार घंटे लग सकते हैं। समय से घर जाने की जल्दी थी, इसलिए ट्रेन छोड़कर बस स्टेशन पहुंचा। जहां सबसे ज्यादा प्रॉब्लम नजर आ रही है। रोडवेज प्रशासन भी पैसेंजर्स की समस्या पर भी संजीदा नहीं दिख रहा है।

रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो इंटरसिटी ट्रेन लगी थी। मगर घर जानी की जल्द के चलते बस स्टेशन पर पहुंच गया। यहां देवरिया के लिए एक भी बस नहीं मिली। जिसकी वजह से प्रॉब्लम हुई।

मुमताज अंसारी, पैसेंजर

चार घंटे से बस का इंतजार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक कुशीनगर के लिए एक भी बस नहीं आई है। पूछताछ काउंटर पर संपर्क किया। कर्मी ने कुछ कहने से इनकार कर दिया।

अभिषेक पासवान, पैसेंजर

गोरखपुर रीजन के कई डिपो की अनुबंधित बसों को चुनाव में भेज दिया गया है। जिसकी वजह से दिक्कत हुई है। इसके बाद भी पैसेंजर्स को बस मुहैया कराई जा रही है।

महेश चंद्र, एआरएम, गोरखपुर डिपो

निकाय चुनाव में लगाई 573 वाहन

निकाय चुनाव को लेकर आरटीओ ने छोटी और बड़े वाहन मिलाकर कुल 573 वाहनों को अधिग्रहीत किया है। इसमें से अभी 130 छोटे वाहन कम पड़ गए हैं। बताया जा रहा है कि वाहनों की कमी को पूरा करने के लिए आरटीओ ने एसपी ट्रैफिक से मदद मांगी है, हालांकि सभी थानों के प्रभारियों को वाहन अधिग्रहीत करने का निर्देश दिया है।

विश्वविद्यालय में वाहनों का लगा रेला

निकाय चुनाव में अधिग्रहित वाहनों को विश्वविद्यालय में खड़ा किया गया है। जहां से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएगी। बताया जा रहा है कि 97 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 87 वाहन पुलिस कर्मियों के लिए और 359 स्कूली बसों का लगाया गया है। इतना ही नहीं 130 छोटे वाहन भी लगाए गए हैं ताकि किसी प्रकार की प्रॉब्लम ना हो सके।