गोरखपुर (ब्यूरो).पितृपक्ष समाप्त होते ही 26 अक्टूबर से नवरात्रि प्रारंभ हो जाएगा। वैष्णो देवी और आसपास के दुर्गा मंदिरों में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ भी शुरु हो जाएगी। इसके साथ ही दशहरा पर्व में होने वाली छुट्टिïयों में पंजाब, दिल्ली, लुधियाना आदि जगहों से गोरखपुर व आसपास जिले में आने वालों का सिलसिला भी शुरु हो जाएगा। ऐसे में जहरखुरानी की घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैैं। ऐसे में प्रधान सुरक्षा आयुक्त तारीख अहमद ने निर्देश जारी कर सभी पोस्ट प्रभारियों को दशहरा पर्व पर आरपीएफ जवानों को चौकन्ना रहने को कहा है। आरपीएफ पोस्ट प्रभारी राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि दशहरा पर्व पर जहरखुरानों से सावधान रहने और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर तैनाती की गई है। बिहार राज्य से भी नौ पुलिस के जवान आए हैं। यह जवान बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में नजर रखेंगे। साथ ही जहरखुरानी से सावधान रहने का एनाउंसमेंट भी करेंगे।

आरपीएफ थाना

प्रभारी थाना - 1

एसआई - 10

हेड कांस्टेबल - 43

कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल - 92

जीआरपी थाना

प्रभारी थाना - 1

निरीक्षक अपराध - 1

एसआई - 11

कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल - 92