गोरखपुर (ब्यूरो)। ओलंपिक मेडलिस्ट साक्षी मलिक 30 अक्टूबर को गोरखपुर पहुंचेंगी। 28 से 31 अक्टूबर तक मुरारी इंटर कॉलेज, सहजनवा में ऑर्गनाइज होने वाली सीनियर स्टेट रेसलिंग चैंपियनशिप में साक्षी विनर्स को सम्मानित करने के साथ ही खिलाडिय़ों को सफलता के मंत्र देंगी। विजेता पहलवानों को सम्मानित करने के साथ ही सफलता के टिप्स भी देंगे। ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक के साथ उनकी मां इन्दू और एक साल की बेटी प्रतिष्ठा कादियान भी होंगी। 30 को सुबह गोरखपुर आने के बाद वे ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी आदित्य प्रताप सिंह आगू के घर जाएंगी, फिर वहां से सहजनवां के लिए रवाना होंगे। सहजनवां में खिलाडिय़ों को मोटीवेट करने के बाद वह शाम की फ्लाइट से वापस दिल्ली चली जाएंगी। वहीं 31 अक्टूबर को पहले ही बजरंग पूनिया के आने का कार्यक्रम मिल चुका है। वह भी गोरखपुर पहुंचने के बाद कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे। इसके लिए आयोजकों की टीम दिन-रात लगी हुई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में वह कोई कोर कसर नहीं छोडऩा चाहते हैं।