- गोरखनाथ एरिया के साकेतनगर में रहता है व्यापारी का परिवार

<- गोरखनाथ एरिया के साकेतनगर में रहता है व्यापारी का परिवार

GORAKHPUR: GORAKHPUR: एक तरफ जहां जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी का दावा कर रहा है वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो सिटी में किसी न किसी रास्ते एंट्री कर जा रहे हैं। गोरखनाथ एरिया के साकेतनगर कॉलोनी के रहने वाले वाले एक बड़े व्यापारी ने तो हद ही कर दी। अपनी सास को कानपुर के किदवई नगर में देखने गए व्यापारी वहां एक हफ्ते तक रहे। करीब क्0 दिन पहले गोरखपुर लौटे हैं। लौटने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट को जानकारी भी नहीं दी। आने के बाद उनका पूरा परिवार साकेतनगर कॉलोनी में सुबह-शाम टहलता भी था। बाद में पता चला कि उनकी सास कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। इसकी जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोगों ने शिकायतें शुरू कर दीं। जांच के लिए जब एक स्वास्थ्यकर्मी ने कॉल किया तो व्यापारी उसे धमकाने लगे। स्वास्थ्यकर्मी ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। जिम्मेदारों ने संपर्क कर कहा कि सरकारी जांच नहीं करा सकते हैं तो कम से प्राइवेट लैब से जांच कराकर रिपोर्ट दें लेकिन व्यापारी यह भी करने के लिए तैयार नहीं हुए। आखिर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने पुलिस की मदद लेकर व्यापारी की जांच करा टीबी अस्पताल में क्वारंटीन कर दिया। पूरे परिवार का सैंपल जांच के लिए बीआरडी के आरएमआरसी सेंटर भेज दिया गया है। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि अब तक कोरोना के कोई लक्षण परिवार में नहीं मिले हैं लेकिन एहतियातन जांच कराने का फैसला लिया गया है।