GORAKHPUR: ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्राओं के लिए गुड न्यूज है। अब उन्हें स्कूल में एक रुपए में सैनिटरी नैपकिन मिल सकेगा। इसके लिए राज्य महिला आयोग की तरफ से प्रदेश भर के ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज में सैनिटरी नैपकिंग वेंडिंग और डिस्पोजल मशीन लगाए जाने की पहल की गई है। ग‌र्ल्स इंटर कालेजों में छात्राओं को दस रुपये वाला सैनिटरी नैपकिन अब एक रुपये में दिया जाएगा। राज्य महिला आयोग की पहल से विद्यालयों में सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग और डिस्पोजल मशीनें लगाई जाएगी। मशीन में छात्राओं द्वारा एक रुपये डालने पर एक पैड मिलेगा। साथ में लगाए जा रहे डिस्पोजल में इस्तेमाल किए हुए पैड डाले जाएंगे।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम की तरफ जारी किए गए बयान के मुताबिक, आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से कई छात्राएं सैनिटरी पैड का इस्तेमाल नहीं कर पातीं, जिससे वह बीमारियों की चपेट में आ सकती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा की नारायण सांस्कृति चेतना न्यास संस्था की एक रुपये में एक सैनिटरी नैपकिन दिए जाने वाली मशीन का प्रस्ताव स्वीकार किया गया है। सैनिटरी पैड वेंडिंग और डिस्पोजल मशीनें लगने से आसानी से हर वर्ग की छात्राएं इसका इस्तेमाल कर सकेंगी। इनकी क्वालिटी भी बेहतर है।