- एक्साइज डयूटी के विरोध में फिर तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे सराफा व्यापारी

- केंद्र सरकार की ओर से मांगे पूरी नहीं किए जाने पर फिर से लिया हड़ताल का निर्णय

- मांगों को लेकर 41 दिनों की लगातार हड़ताल के बाद 12 अप्रैल से खुली थी सराफा मार्केट

GORAKHPUR: एक महीने की हड़ताल के बाद खुली सराफा मार्केट रविवार से फिर बंद रहेगी। हालांकि यह हड़ताल अभी सिर्फ तीन दिनों 25, 26 व 27 अप्रैल तक के लिए ही घोषित की गई है, लेकिन इसके बाद आगे दुकानें खुलेंगी या नहीं इसपर अभी सराफा व्यापारी विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि ज्वैलरी पर एक प्रतिशत एक्साइज डयूटी व दो लाख से अधिक की खरीदारी पर पैनकार्ड की अनिवार्यता के विरोध में बीते 2 मार्च से पूरे देश में सराफा व्यापारियों की लगातार 41 दिनों तक हड़ताल जारी रही। सराफा मंडल के अध्यक्ष शरद चंद अग्रहरी ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से मिले आश्वासन के बाद व्यापारियों ने हड़ताल खत्म कर दी थी, लेकिन अभी तक एक्साइज डयूटी खत्म नहीं किए जाने पर व्यापारियों ने फिर से हड़ताल का निर्णय लिया है।

बैठक में लिया फैसला

रविवार को सराफा मंडल की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्ष शरद चंद अग्रहरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में व्यापारियों ने तीन दिनों तक सराफा मार्केट बंद करने का फैसला लिया। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि हमारी मांगों पर विचार नहीं किए जाने के विरोध में ऑल इंडिया ज्वैलर्स एक्शन कमेटी के आवाह्न पर इस हड़ताल का फैसला लिया गया है। सराफा मंडल की ओर से भी इसका समर्थन किया जाएगा। इस दौरान पुष्पदंत जैन, अतुल सराफ, राकेश वर्मा, रामनाथ वर्मा, मदन वर्मा, महेश वर्मा, दिनेश सराफ, अनुपम जैन, समीश जैन आदि लोग मौजूद रहे।