एटीएम की सभी सुविधाएं होंगी मोबाइल एटीएम में

GORAKHPUR: लॉकडाउन में भी भारतीय स्टेट बैंक अपनी सभी शाखाओं और एटीएम के माध्यम से अपने कस्टमर को नकदी अवेलबल कराने के साथ बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। बैंक कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसी कड़ी में आज से स्टेट बैंक अपनी नई मोबाइल एटीएम सेवा की शुरुआत करने जा रहा है। बैंक के डीजीएम पीसी बरोड़ ने बताया कि गोरखपुराइट्स के लिए अपना पहला मोबाइल एटीएम शुरू किया जा रहा है। मोबाइल एटीएम उन एरियाज में अपनी सेवाएं देगा, जहां एटीएम सेवाएं अवेलबल नहीं है या कस्टमर को नकदी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डिमांड के हिसाब से मोबाइल एटीएम की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। मोबाइल एटीएम का शुभारंभ शनिवार को सुबह 11 बजे डीएम कार्यालय गोरखपुर में जिलाधिकारी के विजयेन्द्र पांडियन द्वारा किया जाएगा। इस दौरान बैंक की ओर से डीजीएम पीसी बरोड़, क्षेत्रीय प्रबंधक मयंक शेखर ठाकुर, सहायक महाप्रबंधक विनोद कुमार, प्रसून कुमार, बीपी त्रिपाठी, राकेश पाण्डेय, अरुण वर्मा, राजेश गुप्ता, राकेश तिवारी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहेंगे।