गोरखपुर ब्यूरो। डिस्ट्रिक्ट में कुल 2,500 स्कूल संचालित है। बीएसए गोरखपुर ने बताया कि सभी जगहों पर मोहल्ला क्लास या ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों को एजुुकेटेड किया जा रहा है। गगहा में कुल 144 स्कूल है, जिनमें से अभी 64 स्कूल तो कौड़ीराम में कुल 140 स्कूल संचालित है, जिनमें से 81 स्कूल पर मोहल्ला क्लास चलाई जा रही है। इसी तरह झंगहा मेंं दर्जनों स्कूल प्रतिदिन मोहल्ला क्लास चलाकर बच्चों को एजुकेट किया जा रहा है। इन क्लासों में प्राथमिक स्कूल, कम्पोजिट स्कूल और प्राइमरी स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

कोविड-19 का रखा जा रहा है ध्यान

छ्व॥्रहृत्र॥्र; झंगहा एरिया के विभिन्न प्राथमिक व जूनियर स्कूल के टीचर मोहल्लों में मोहल्ला क्लास चलाकर बच्चों की पढ़ाई जारी है। इस दौरान कोविड गाइलाईन नियमों को बकायदा पालन कराते हुए टीचर क्लास ले रहे हैं। प्राथमिक स्कूल अमहिया पर प्रथम एक, प्रथमिक स्कूल जंगल गौरी नंबर एक, प्राथमिक स्कूल झंगहा फस्र्ट व द्वितीय पर एक, जूनियर हाई स्कूल अमहिया पर एक पर मोहल्ला क्लास चल रही हैं। जिसमें बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य सहित कोविड-19 से संबंधित बातों को अध्यापक द्वारा बच्चों को बता रहे हैं। प्राथमिक स्कूल अमहिया प्रथम पर पहुंचने पर प्रिंसिपल विजय मिश्र से बात करने पर बताया कि कार्यक्रम रोजाना हर मोहल्ला में समय समय पर हमारे शिक्षक व शिक्षामित्रों द्वारा सुचारु रूप से हो रहा है। प्राइमरी स्कूल जंगल गौरी नंबर एक प्रिंसिपल कृपाशंकर कम्पोजिट स्कूल अमहिया पर अनीता सिंह व स्वाति त्रिपाठी प्राइमरी स्कूल झंगहा द्वितीय पर प्रतिभा विश्वकर्मा, सुमन सिंह, शिक्षामित्र संजय गुप्ता प्राथमिक स्कूल झंगहा प्रथम पर सहायक अध्यापक निशा सोनकर शिक्षामित्र चित्र रेखा ने बच्चों को मोहल्ला स्कूल मे शिक्षा दे रही थी।

64 स्कूलों ने शुरु की मोहल्ला क्लास

त्र्रत्र॥्र; एरिया मे लगभग 144 स्कूल है, लेकिन अभी तक चौसठ जगह पर मोहल्ला क्लास संचालित हो रही है। वहीं गगहा के कम्पोजिट अपर प्राथमिक स्कूल, प्राथमिक स्कूल राजपुर, प्राथमिक स्कूल गगहा प्रथम, पूर्व माध्यमिक स्कूल गगहा, कन्या पूर्व माध्यमिक स्कूल गगहा, प्राथमिक स्कूल कोपवा, कम्पोजिट ठठौली, प्राथमिक स्कूल नरायनपुर बुजुर्ग सहित कुल 64 स्कूलों मे मोहल्ला क्लास चल रही है। सपोर्टिव सुपरविजन के माध्यम से एआरपी रामसनेही, संदीप कुमार नायक, गौरव एवं कृष्ण गोपाल यादव के द्वारा मोहल्ला क्लास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, ऑनलाइन ई-पाठशाला से संचालन किया जा रहा है। उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलकुर में सहायक अध्यापक प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि अप्रैल में कई बच्चों का नवोदय, विद्याज्ञान व राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा जैसी प्रतियोगी परीक्षा का एग्जाम भी प्रस्तावित है। ऐसे में मोहल्ला क्लास इन बच्चों के स्वर्णिम भविष्य की परिकल्पना को साकार करने में संजीवनी का कार्य कर रहा है। जंगल कौडिय़ा ब्लॉक से विज्ञान विषय के एआरपी संतोष कुमार राव ने बताया कि 100 डेज रीडिंग कैंपेन और ई पाठशाला के विभिन्न आयाम व्हाट्सएप, प्रेरणा साथी मोहल्ला पाठशाला की सहायता से बच्चों में लर्निंग लास को कम करने में सहायता मिलेगी।

मोहल्ला क्लासेज व आनलाइन माध्यम से हो रही पढ़ाई

्य्रष्ठढ्ढक्र्ररू। ब्लॉक में बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित 100 प्राथमिक स्कूल, 21कम्पोजिट स्कूल व 18 जूनियर हाईस्कूल समेत कुल 139 स्कूल संचालित है। ब्लॉक के 81 स्कूलों में मोहल्ला क्लास संचालित की जा रही है। शेष स्कूल ऑनलाइन क्लासेज संचालित हो रही है। स्कूल के शिक्षक बच्चों के मोहल्ले में जाकर शिक्षा के साथ स्वास्थ्य रक्षा की भी जानकारी भी दे रहे है। ब्लॉक के कम्पोजिट स्कूल जानीपुर में पांच जगहों पर मोहल्ला क्लास चलाई जा रही है। जानीपुर गांव में 2, झझवा में 2 तथा बासीपर में एक क्लास चलाई जा रही है। जिसमें बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही उन्हें स्वच्छता और स्वास्थ्य रक्षा की भी जानकारी दी जा रही है। इसी प्रकार ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल कौड़ीराम, कम्पोजिट स्कूल सोनावपार, प्रावि इटकौली, प्रावि सुमही, प्रावि कलानी, प्रावि पलहपुर, प्रावि सियर बुजुर्ग समेत करीब सभी स्कूलों द्वारा मोहल्ला क्लास चलाई जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी, कौड़ीराम राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ब्लॉक में कुल 140 स्कूल संचालित है इनमें से 81 स्कूलों की ओर से मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा है, शेष पर ऑनलाइन क्लासेज चलाकर बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है।

बच्चों का स्कूल बाधित न हो इसके लिए मोहल्ला क्लास शुरु किया गया है। जिला में कुल 2,500 स्कूल है सभी जगहों पर मोहल्ला क्लास चलाया जा रहा जहां मोहल्ला क्लास नहीं चल रहा है वहां पर ऑनलाइन क्लास से बच्चों को एजुकेटेड किया जा रहा है।

आरके सिंह, बीएसए गोरखपुर