गोरखपुर (ब्यूरो)।31 मार्च तक उम्र पूरी कर चुके जिले के 255 सरकारी वाहन कबाड़ घोषित कर दिए जाएंगे, जिसमें 15 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली सभी सरकारी गाडिय़ां शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा गाडिय़ां रोडवेज की हैं, जबकि डीआईजी ऑफिस में भी कबाड़ होने वाली गाडिय़ों की संख्या अच्छी खासी है। नगर निगम में भी करीब 11 गाडिय़ां अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं।

इतनी गाडिय़ां पूरी कर चुकी हैं उम्र

जिले में 8,02,505 प्राइवेट वाहनों में 1,75,652 वाहनों की उम्र पूरी हो चुकी है। कॉमर्शियल कुल 56582 वाहनों में से 28869 भी ओवर एज हो चुके हैं। इन वाहनों पर भी नई व्हीकल स्क्रैपिंग पालिसी की गाज गिरने की संभावना प्रबल हो गई है। उम्र पूरी करने के बाद भी स्वामियों ने इन वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है। अधिकतर वाहन स्वामी एक बार पंजीयन कराने के बाद वाहनों के फिटनेस और अभिलेखों के नवीनीकरण की प्रक्रिया को भूल जाते हैं। गाड़ी जब तक चलती है ठीक, नहीं तो दरवाजे पर खड़ी कर देते हैं। वाहनों की आयु सीमा 15 वर्ष निर्धारित है।

मिलेगी टैक्स व रजिस्ट्रेशन में छूट

नई व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी के तहत पुराने वाहनों को स्क्रैप कर बेचने के बाद नई खरीदने पर टैक्स और पंजीकरण में भी छूट मिलेगी। इसके लिए वाहन स्वामियों को रजिस्ट्रीयकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र पर ही स्क्रैप की बिक्री करनी होगी। रजिस्ट्रीकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र से स्क्रैप कराने का प्रमाणपत्र मिलेगा, जिसे प्रस्तुत करने पर डीलर नए वाहनों की खरीद पर निर्धारित छूट उपलब्ध कराएंगे। गोरखपुर में रजिस्ट्रीयकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

15 साल पुरानी कुछ गाडिय़ों के नंबर

यूटीबी 2643, यूटीए 8972, यूआर 9000, यूआरओ9515, यूआरए9881, यूआरओ 9689, यूआरबी 3753, यूपी 53सी 1012, यूपी 53 सी 1013, यूपी 53 एफ 4051, यूपी 53 जी 9998, यूपी 53 एच 4770, यूपी 53 एम 7680, यूपी 53 टी 4441, यूपी 53 टी 4466, यूपी 53 एजी 008, यूपी 53 जेड 2690, यूपी 53 एजी 0035, यूपी 53 टी 8792, यूपी 53 टी 8831 समेत 255 सरकारी गाडिय़ां विभिन्न विभागों की हैं।

इन गवर्नमेंट डिपार्टमेंट की हैं गाडिय़ां

सरकारी विभाग वाहन

रोडवेज वाहन 42

मुख्य नगर अधिकारी 07

डीआईजी कार्यालय 23

डीएम 01

जल निगम 01

यूपी राज्यकीय सेतु निगम 01

नगर निगम 11

सीएमओ 01

सीएम ऑफिस 01

एडीजी 05

एनई रेलवे 05

अधिशासी अभियंता 04

एक्जीक्यूटिव इंजीनियर 09

एरिया मैनेजर 04

फील्ड मैनेजर 05

फील्ड ऑफिसर 03

डीएफओ 01

मुख्य सुरक्षा आयुक्त 01

डीजीपी 01

एक अप्रैल 2023 से व्हीकल स्क्रैपिंग पालिसी लागू होने की संभावना है। इसके तहत वाहनों को चिह्नित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोरखपुर में रजिस्ट्रीयकृत यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र खोलने की भी तैयारी चल रही है। सभी वाहन मालिकों को नोटिस दी जा रही है।

- संजय कुमार झा, एआरटीओ प्रशासन गोरखपुर