गोरखपुर (ब्यूरो)। बकाएदारी में बिजली निगम की टीम अभियान चला रही है। इसके तहत बड़े बकाएदारों से बिजली बिल की वसूली और उनकी बिजली काटने का निर्देश दिया गया है। पिछले दिनों अलग अलग खंड में अभियंताओं ने बकाएदारों की बिजली जांची। भुगतान बचे होने पर उनकी बिजली कटवा दी। शुक्रवार की देर शाम मुख्य अभियंता और अधीक्षण अभियंता बिजली उपकेंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे।
दो सौ बकाए में कटवा दी लाइन
टाउनहाल बिजली उपकेंद्र पर समीक्षा बैठक की। इस दौरान अवर अभियंता ने दिन बकाएदारों की बिजली कटी बताया उसमें दो कंज्यूमर्स को फोन किया गया। पूछने पर दूसरी तरफ से बताया कि उनकी लाइन चल रही है। इसके अलावा लोहिया एनक्लेव के अवर अभियंता (जेई) संदीप राव ने दो सौ रुपये के बकाए में एक कंज्यूमर की लाइन कटवा दी। रजिस्टर पर सूचना लिखी थी। मुख्य अभियंता ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बड़े बकाएदारों की लाइन काटने की जगह ऐसे कनेक्शनों को काटने की क्या जरूरत थी? उन्होंने सख्ती भरे लहजे में निर्देश दिया कि जरूतमंद लोगों की बिजली ऐसे बकाए में काटना सही नहीं है। अधीक्षण अभियंता शहरी ने टाउनहाल अवर अभिंता को चार्जशीट जारी की है।