गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम ने विकास परियोजनाओं में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस), पेयजल पाइपलाइन का विस्तार व कई सड़कों का लोकार्पण तथा महानगर की दूसरी मल्टीलेवल पार्किंग, सीवरेज सिस्टम, सॉलिड वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट व रामगढ़ताल (नया सवेरा) फेज-दो के सुंदरीकरण कार्य का शिलान्यास किया। समारोह में सीएम ने कहा, कभी उपेक्षित रामगढ़ताल की निखरी खूबसूरती के सभी लोग साक्षी हैं। अब इस ताल का उपयोग एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में भी किया जाएगा। यहां सी प्लेन उतारा जाएगा। दिल्ली-लखनऊ आवागमन के लिए सुविधा तो मिलेगी। यहां के लोग बनारस की यात्रा सी प्लेन से ही कर सकेंगे। मां गंगा की पावन धारा में डुबकी लगाकर, बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर सी प्लेन से ही वापस गोरखपुर लौट सकेंगे।

इलेक्ट्रिक बसों को सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी

समारोह के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शास्त्री चौक पर महानगर में चलने वाली हाईटेक 15 इलेक्ट्रिक एसी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने कहा, गुरुवार से आप इन इलेक्ट्रिक बसों की यात्रा का आनंद ले सकते हैं। गोरखपुर को कुल 25 ऐसी बसें मिली हैं, जिनमें से 15 का संचालन गुरुवार से प्रारंभ हो जाएगा। बिजली से चार्ज होने वाली इन बसों से धुआं न निकलने के कारण प्रदूषण भी नहीं होता है। सीएम ने इस बात पर खुशी जताई कि गोरखपुर में पहली इलेक्ट्रिक बस की चालक गोरखपुर की ही बेटी पूजा प्रजापति है। यह नारी सशक्तिकरण का नायाब उदाहरण है।

लाभार्थियों को मंच पर मिला सीएम का प्यार

मंच पर सीएम योगी ने दो लोगों को मृतक आश्रित नियुक्ति पत्र, स्पर्श विद्यालय के दो दिव्यांग बच्चों को क्रिकेट किट, दो सफाई कर्मियों की मेधावी बेटियों को लैपटॉप, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के दो लाभार्थियों को आवास की चॉबी, दो स्ट्रीट वेंडरों को प्रमाण पत्र व दो सफाई कर्मियों को प्रशस्ति पत्र तथा उपहार प्रदान किया।