गोरखपुर (ब्यूरो)। वह राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था (एडीजी एलओ) प्रशांत कुमार व प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम के साथ गोरखपुर आए थे। एनेक्सी भवन में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद उन्होंने गीता प्रेस एवं गोरखनाथ मंदिर का भ्रमण भी किया।

हेलीकॉप्टर से पहुंचे गोरखपुर

मगहर में राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियां परखने के बाद अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी एलओ एवं प्रमुख सचिव पर्यटन हेलीकॉप्टर से सर्किट हाउस पहुंचे। एनेक्सी भवन सभागार में प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने राष्ट्रपति के कार्यक्रम के विषय में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति चार जून को दोपहर बाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से सर्किट हाउस आएंगे और विश्राम करने के बाद गीता प्रेस के कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे। वहां से गोरखनाथ मंदिर जाएंगे और सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन राष्ट्रपति मगहर के लिए रवाना होंगे।

बिंदुवार समीक्षा की

करीब 10 मिनट तक चली बैठक में अपर मुख्य सचिव ने अबतक हुई तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा की। उन्हें बताया गया कि कार्यक्रम की रूपरेखा राष्ट्रपति भवन को भेजी जा चुकी है। सुरक्षा को लेकर सभी इंतजाम किए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव एवं एडीजी एलओ ने कहा कि तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।

तीनों अधिकारी पहुंचे गीता प्रेस

बैठक के बाद तीनों अधिकारी गीता प्रेस पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियां देखीं। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि पूरे विश्व में गीता प्रेस की कोई तुलना नहीं है। चार जून को यहां भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें प्रबंधन के आमंत्रण पर राष्ट्रपति शामिल होंगे। उसी की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने यहां भेजा है। कार्यक्रम भव्य तरीके से संपन्न होगा। एडीजी एलओ ने कहा कि राष्ट्रपति की सुरक्षा के मानक तय होते हैं। उसी अनुसार तैयारी की जा रही है। इस तरह की व्यवस्था की जाएगी कि आम जनता को भी कोई परेशानी न होने पाए।

गोरखनाथ मंदिर पहुंचे अधिकारी

इसके बाद तीनों अधिकारी गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पूजा की। अपर मुख्य सचिव ने गोशाला में जाकर गायों को गुड़ व चना खिलाया। गोरखनाथ मंदिर से निकलकर तीनों अधिकारी सर्किट हाउस पहुंचे और हेलीकाप्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो गए। बैठक एवं भ्रमण के दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजीए डीआइजी जे रविन्दर गौड़, डीएम विजय किरन आनंद, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह, नगर आयुक्त अविनाश सिंह, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, प्रभारी एसएसपी कृष्ण कुमार विश्नोई आदि मौजूद रहे।