- सोमवार से शुरू हुआ सेनेटाइजेशन अभियान

- डीडीयू परिवार को स्वस्थ सुरक्षित रखने के लिए उठाया कदम

GORAKHPUR: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवíसटी परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए अभियान चलाकर समस्त कार्यालयों और भवनों को सेनेटाइज कराया जाएगा। कोरोना महामारी कीे दूसरी लहर में तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सोमवार से अभियान की शुरूआत एमबीए, शिक्षाशास्त्र विभाग, ईडीपी सेल और कुलपति आवास भवन से कर दी गई है। 5 मई तक एक-एक कर सभी विभागों और कार्यालयों को सेनेटाइज कराया जाएगा। सभी विभागों को सुबह 8.30 बजे सेनेटाइजेशन के लिए खुलवाया जाएगा। वीसी प्रो। राजेश सिंह के मार्गदर्शन में सभी विभागों को सेनेटाइज कराने का पूरा कार्यक्रम भी निर्धारित कर लिया गया है।

तैयार हो रहा है रोस्टर

इसके साथ ही साथ कर्मचारियों को सुरक्षित रखने के लिए शासन के निर्देशानुसार समूह ख, ग और घ काíमकों की 50 फीसदी बुलाने के लिए साप्ताहिक रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया है।

सेनेटाइजेशन का कार्यक्रम

27 अप्रैल- नियंता कार्यालय, अधिष्ठाता, महिला कॉमन हाल, एकेडमिक स्टाफ कॉलेज भवन

28 अप्रैल- विधि संकाय, राजनीति विज्ञान, डेलीगेसी, पुस्तकालय भवन

29 अप्रैल- भूगोल, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, ललित कला एवं संगीत, गृह विज्ञान विभाग

30 अप्रैल- कला संकाय भवन

3 मई - पंत भवन, मजीठिया भवन, कंप्यूटर सेंटर

4 मई - वनस्पति विज्ञान प्रयोगशाला भवन, प्राणि विज्ञान प्रयोगशाला भवन, रसायन विज्ञान प्रयोगशाला भवन और बॉयोटेक्नोलॉजी विभाग

5 मई- अन्य एवं छुटे हुए भवन