गोरखपुर (ब्यूरो)।तीन हजार से अधिक कैमरे लगवा कर शाहपुर प्रदेश का पहला थाना बना है। अब इस थाना क्षेत्र में 10 अगस्त को एक प्रतियोगिता भी कराई जाएगी। जिसके अंतर्गत बिना कैमरे की नजर में आए इस क्षेत्र से निकलकर दिखाने वाले का इनाम भी दिया जाएगा।
अन्य थानों पर भी होगी प्रतियोगिता
ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान में थाना शाहपुर क्षेत्र में अच्छी संख्या में कैमरे लगाए जाने के लिए एडीजी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ, पूर्व प्रभारी निरीक्षक मधुप मिश्रा, रणधीर मिश्रा, मनोज कुमार पांडे और वर्तमान प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण राय को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जा रहा है। थाना कैंट, रामगढ़ताल और गोरखनाथ ने भी अच्छा काम किया है। बहुत जल्द ही इन थानों द्वारा भी इसी प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कराए जाने हेतु एडीजी द्वारा निर्देशित किया गया है। यह लक्ष्य रखा गया है कि पूर्व निर्धारित चार थानों- शाहपुर, कैंट, रामगढ़ताल और गोरखनाथ में आगामी 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवा लिए जाएं। शहर के शेष सभी थाना क्षेत्रों में 30 अगस्त तक यह कार्य अवश्य पूरा कर लिया जाए। इस प्रकार गोरखपुर शहर प्रदेश में ऐसा पहला शहर होगा जहां शत-प्रतिशत स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।