गोरखपुर (ब्यूरो).पंडित बृजेश पांडेय के अनुसार, शारदीय नवरात्रि के पांचवें दिन देवी के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की आराधना होगी। मां का यह स्वरूप नारी शक्ति और मातृ शक्ति का सजीव चरित्र है। स्कंदकुमार (कार्तिकेय) की माता होने के कारण इनका नाम स्कंदतामा पड़ा। गणेश जी देवी के मानस पुत्र हैं और कार्तिकेय जी गर्भ से उत्पन्न हुए और उन्होंने तारकासुर का वध किया।
धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि उत्सव
राधा दरबार की सखियों ने गुरुवार को मंगला माता मंदिर बेतियाहाता में नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान सखियों ने मां ने दर पे बुलाया मुलाकात हो गई आदि देवी गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर संगीता सिंघानिया, निर्मला, रंजना, मधु गोयनका, सीमा अग्रवाल, अनिता, रश्मी, रूपा, उषा मस्करा, वर्षा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई।