गोरखपुर (ब्यूरो).गोरखपुर डेवलपमेंट अॅथारिटी रोहिणी एन्क्लेव में नवरात्रि के साथ ही आवासों की बुकिंग शुरू हो गई है। 26 सितंबर से जीडीए की वेबसाइट पर लिंक ओपन कर दिया गया। एक महीने तक आवासों की बुकिंग की जा सकेगी। उसके बाद लॉटरी निकाली जाएगी। मानबेला में रोहिणी एन्क्लेव आवासीय योजना लांच की गई है। ग्राउंड फ्लोर के आवास के लिए 37 लाख 67 हजार रुपए से अधिक की कीमत चुकानी होगी, जबकि फस्र्ट, सेकेंड व थर्ड फ्लोर के आवासों की कीमत 29 लाख चार हजार रुपए निर्धारित की गई है।

सुविधाओं से लैस पॉम पैराडाइज

ऐश्प्रा गु्रप के डायरेक्टर अतुल सराफ ने बताया, रामगढ़ताल के समीप पूर्वांचल की सबसे आधुनिक हाईटेक स्मार्ट सिटी पॉम पैराडाइज बन गई है। 40 लाख से 2 बीएचके फ्लैट की बुकिंग स्टार्ट है। 2 बीएचके से लेकर 7 बीएचके तक के फ्लैट मौजूद हैं। जहां थ्री लेयर सिक्योरिटी है। यह 24 घंटे सर्विलांस कैमरों की नजर में है। पॉम पैराडाइज सिसमिक जोन-5 में बनी है। ड्रेनेज और सीवर सिस्टम बहुत ही हाईटेक तरीकों से बनाया गया है। वॉटर लागिंग हो नहीं सकती। यहां अच्छे से जलनिकासी हो जाती है। 70 एकड़ की इंटीग्रेटेड टाउनशिप है। चारों तरफ से हरियाली है। पार्क, स्कूल, हॉस्पिटल, मॉल, क्लब और बच्चों के लिए अलग से पार्क है।

प्लॉट बुक करें, पाएं नेपाल घूमने का मौका

मंगरिश इंफ्राकॉन्स के डायरेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया, नवरात्रि में ऑफर चल रहा है। अगर आप एक हजार स्क्वायर फीट तक के प्लॉट बुक करते हैं तो आपको एक चांदी का सिक्का इनाम के तौर पर मिलेगा। वहीं 5 हजार स्क्वायर फीट से ऊपर लेते हैं तो नेपाल के काडमांडू और पोखरा फ्री में घूमने को मिलेगा।

अन्य जगह भी प्लॉट, फ्लैट बुक करा सकते

सिटी में अन्य जगहों पर बुकिंग स्टार्ट है। कस्टमर्स अपने सुविधा अनुसार एरिया में प्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं। रियल एस्टेट कारोबारी ऑफर दे रहे हैं। प्लॉट 1000 रुपए स्क्वायर फीट से लेकर 10 हजार स्क्वायर फीट की रेंज में सिटी में अवेलेबल है।

बुकिंग रेट

2 बीएचके 29 - 50 लाख

3 बीएचके 60 - 90 लाख

4 बीएचके 1 करोड से ऊपर स्टार्ट

1000 स्क्वायर फीट का प्लॉट 500-10,000 रुपए प्रति स्क्वायर फीट

(नोट: यह रेट सिटी की अलग-अलग लोकेशन और एरिया के अनुसार हैं.)

नवरात्रि के पहले दिन से बाजार गुलजार है। रियल एस्टेट में काफी बूम है। गोरखपुर के लोग पॉम पैराडाइज में बुकिंग करा रहें है। अगर किसी कस्टमर्स को बुकिंग करानी है तो पाम में आसानी से करा सकते है। उचित रेट पर घर का सपना यहां साकार हो सकेगा।

अतुल सराफ, डायरेक्टर ऐश्प्रा गु्रप

पॉम पैराडाइज में बुकिंग शुरू है। रजिस्ट्री भी हो रही है। हर प्रकार के फ्लैट मौजूद हैं। डिजिटल स्मार्ट सिटी है। इसमें पूर्वांचल का सबसे बढ़ा मॉल भी है। यह पूरी तरह से हाईटेक सिक्योरिटी से लैस है।

विकास केजरीवाल, डायरेक्टर, विकास केजरीवल ग्रुप ऑफ कंपनी

हमारे यहां कस्टमर्स के लिए ऑफर चल रहा है। जो जैसा प्लॉट बुक कराएगा। उस हिसाब से उसे इनाम दिया जाएगा। बढ़े साइज में प्लॉट बुक कराने में नेपाल भी घूम सकते हैं। कैपियरगंज में भी प्रोजेक्ट चल रहा है। बुकिंग करा सकते है।

संजीव श्रीवास्तव, मंगिरिश इंफ्राकॉन्स

रोहिणी एन्क्लेव आवासीय योजना लांच की गई है। कीमत भूतल के आवास करीब 37 लाख 67 हजार रुपए से अधिक मूल्य देना होगा। जबकि प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर आवासों की कीमत 29 लाख चार हजार रुपए निर्धारित की गई है। बुकिंग एक माह तक चलेगी।

महेंद्र सिंह तंवर, जीडीए वीसी