गोरखपुर (ब्यूरो)। वेरिफायर और वैक्सीनेटर भी लाभार्थियों को टीका लगाने के लिए इंतजार करती नजर आती हैैं। वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट लोगों से लगातार इस बात की अपील कर रहा है कि जो लोग पहली डोज से वंचित हैैं। वह अपना टीका जरूर लगवा लें, ताकि बॉडी एंटीबॉडी बनने की प्रोसेज स्टार्ट हो सके।

अधिकारियों के छूट रहे पसीने

बता दें, गोरखपुर में 33,05,057 लाख का वैक्सीनेशन हो चुका है। इसमें 23,65,136 को फस्र्ट और 9,36,921 को सेकेंड डोज दी जा चुकी है, लेकिन दो लाख फस्र्ट डोज के लिए बचे लाभार्थियों को वैक्सीनेशन बूथ तक लाने में हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के पसीने छूट रहे हैैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके पांडेय बताते हैैं कि ज्यादातर लोग वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैैं, हमारा पूरा फोकस सेकेंड डोज पर हैैं। ताकि लोगों को दूसरी डोज समय से दी सके। इसलिए हम लगातार लोगों से अपील भी कर रहे हैैं कि वह अपनी सेकेंड डोज जरूर लें, जिनके 84 दिन से ऊपर हो चुके हैैं।

वैक्सीनेशन बूथ में नहीं है उत्साह

वीसीसीएम पवन सिंह बताते है कि बूथों पर अब भीड़ नहीं हो रही है। सेकेंड डोज के लिए लोग बूथों पर नहीं आ रहे हैैं। यही वजह है कि वैक्सीनेशन की रफ्तार स्लो है। शाम तक का आंकड़ा कम आ रहा है। वे बताते है कि हमारा फोकस फस्र्ट डोज के लिए जो दो लाख बचे हुए लाभार्थी हैैं, उनके वैक्सीनेशन पर है। लेकिन लोग जागरुकता नहीं दिखा रहे है। यही वजह है कि अब बूथों की संख्या घटाई जा रही है।

करते रहते है इंतजार

जिला अस्पताल में मौजूद वेरिफायर नुजहत बताती है कि इन दिनों ज्यादातर इंटरनेशनल वैक्सीनेशन बूथ पर 8-10 लोग ही आ रहे हैैं। बाकी के लिए इंतजार करना पड़ता है। वहीं वेरिफायर अल्का शुक्ला ने बताया कि पहले के मुकाबले अब भीड़ नहीं होती है। इंतजार करना पडता है।

एक नजर में वैक्सीनेशन

अब तक वैक्सीनेशन- 33,05,057

अब तक फस्र्ट डोज- 23,65,136

अब तक सेकेंड डोज- 9,36,921

अब तक पुरुषों को लगाई गई डोज- 16,63,433

अब तक महिलाओं को लगाई गई डोज- 16,39,704

अब तक दी गईं कोविशील्ड - 29,16,254

अब तक दी गईं को-वैक्सीन - 3,88,803

डेट - बूथ - वैक्सीनेशन

11 नवंबर - -

10 नवंबर - 41- 1834

09 नवंबर - 167 - 11,019

08 नवंबर - 199 - 14,766

06 नवंबर - 71 - 5702

05 नवंबर - 57 - 2336

03नवंबर - 57 - 2007

02 नवंबर - 171 - 7366

01 नवंबर - 216 - 15,345

वैक्सीनेशन की रफ्तार कम हुई है, जो लोग वैक्सीनेशन से वंचित हैैं। वह अपनी डोज ले लें, इस बात की लगातार अपील की जा रही है। सेकेंड डोज वाले जरूर अपनी डोज लें। ताकि कोरोना की लड़ाई से हम सब जीत सकें।

डॉ। सुधाकर पांडेय, सीएमओ गोरखपुर