- कुंभ मेले के लिए रेलवे मोबाइल एप ही बनेगी लोगों के लिए वन स्टॉप सॉल्युशन सेंटर
- मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को गूगल मैप के जरिए आसानी से पहुंचाएगा स्टेशन
- कुंभ स्नान की डेट, ऑन कॉल सर्विस के अलावा कई और सुविधाएं
GORAKHPUR: कुंभ के मेले में बिछड़े भाई वर्षो बाद मिल गए, हिंदी फिल्मों में अक्सर ही ऐसा नजारा देखने को मिलता है। मगर जनवरी में होने वाले कुंभ के दौरान हकीकत में ऐसा न हो, इसके लिए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने खास पहल की है। अब रेलवे की ओर से तैयार किया गया मोबाइल एप पैसेंजर्स के साथ कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को गाइड करेगा। बिछड़ने पर जहां उनके अपनों से मिलाने की कोशिश होगी, तो वहीं कुंभ मेले के दौरान कहां रहने का ठिकाना है और पेट पूजा के लिए जाना है, यह भी जानकारी मोबाइल एप के जरिए ही मिल जाएगी। इसमें बाकायदा सारी इंफॉर्मेशन फीड भी कर दी गई है और यह प्रॉपर वर्क करने लगी है।
गूगल प्ले स्टोर से कर सकेंगे डाउनलोड
कुंभ में जाने की चाह रखने वाले मुसाफिरों के साथ अपना स्मार्ट गाइड होगा। रेलवे की ओर से तैयार की गई मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। 'रेलवे कुंभ सेवा 2019' नाम से बनाई गई इस एप के जरिए यूजर्स मेला लगने वाले एरियाज, कुंभ की जगह, आसपास के ट्रेन स्टॉपेज के साथ स्पेशल ट्रेंस की भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यही नहीं इसमें इमरजेंसी और सिक्योरिटी हेल्पलाइन भी दी गई है, जिससे कोई अनहोनी की कंडीशन में जिम्मेदारों से कॉन्टैक्ट किया जा सके और तत्काल रिलीफ पाई जा सके।
जीपीएस मैप के जरिए पहुंचेंगे डेस्टिनेशन
पैसेंजर्स की सुविधा के लिए गूगल मैप की भी इस एप में फैसिलिटी प्रोवाइड की गई है। इसके जरिए पैसेंजर्स अपने सेलेक्टेड लोकेशन तक आसानी से पहुंच जाएंगे। उन्हें किसी से रास्ता पूछना नहीं पड़ेगा। वहीं कुंभ मेले में स्नान के बाद उन्हें किस ओर जाना है, इसकी जानकारी भी उन्हें एप के जरिए ही मिल सकेगी। रेलवे ने सभी चीजों की फीडिंग भी करा दी है, जिससे लोग अभी से इस एप को इंस्टॉल कर यूजटू हो जाएं और उन्हें फ्यूचर में किसी तरह की प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े।
इन स्टेशंस पर होगी सुविधा
इलाहाबाद जंक्शन
नैनी जंक्शन
इलाहाबाद छिवकी जंक्शन
इलाहाबाद सिटी
प्रयाग जंक्शन
सुबेदारगंज
दारागंज
झूंसी
प्रयाग घाट टर्मिनल
क्या है खास
1. कहां जाना है -
रेलवे स्टेशन
एकोमोडेशन
मेला जोन
मंदिर
मॉल
बस स्टैंड
एयरपोर्ट
हॉस्पिटल
स्टेशन पर मौजूद सुविधाएं
इसके जरिए यूजर्स को स्टेशन के किस प्लेटफॉर्म पर क्या सुविधा है, इसके बारे में जानकारी मिल सकेगी।
मेला स्पेशल ट्रेंस
मेले में एनई रेलवे, एनसीआर, एनआर कौन-कौन सी स्पेशल ट्रेंस चला रहा है इसके बारे में जानकारी दी जाएगी।
यात्री आश्रय केंद्र
प्रयागराज और आसपास के आधा दर्जन स्टेशन पर रुकने के कौन-कौन से ठिकाने हैं, इसकी जानकारी मिलेगी।
हेल्पलाइन नंबर
हेल्पलाइन नंबर्स की लिस्ट में टोल फ्री सर्विसेज अवेलबल रहेंगी। जिसमें इनक्वायरी के साथ ही रेलवे पुलिस सर्विस, कैटरिंग कंप्लेन एंड सजेश्न, ग्रीवांस सर्विस नंबर, महिला और बच्चों के लिए हेल्पलाइन, जोन वाइज रेलवे पुलिस सर्विस, लॉस्ट मिसिंग चाइल्ड हेल्प सर्विस के साथ ही पीएनआर और ट्रेन से जुड़ी इंफॉर्मेशन के लिए टोल फ्री नंबर दिए गए हैं।
कुंभ में क्या किया गया खास इंतजाम
कुंभ को लेकर रेलवे ने क्या-क्या तैयारियां की है, इसमें इसकी पूरी डीटेल्ड इंफॉर्मेशन मौजूद रहेगी।
बुक रेलवे टिकट
बुक रेलवे टिकट का ऑप्शन चुनकर पैसेंजर्स रिजर्व, अनरिजर्व टिकट के साथ ही रेलवे से जुड़ी दूसरी इंक्वायरी सर्विस भी अवेल कर सकता है।
आरपीएफ फॉर यू
इस एप की खास बात यह है कि इसमें उस पर्टिकुलर स्टेशन पर जीआरपी पोस्ट के नंबर मिल जाएंगे, जिसका पैसेंजर ने एप में सेलेक्शन किया है।