गोरखपुर (ब्यूरो)। वीआईपी ड्यूटी, मेला, महोत्सव सहित अन्य कार्यक्रमों में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की निगरानी के लिए डायनमिक ड्यूटी मैनेजमेंट सिस्टम एप बनाया है। पीएम के प्रोग्राम में इस एप ने बखूबी काम किया था। डीजीपी की सहमति पर एप को पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकता है। एसपी सिटी ने बताया कि एप के जरिए पुलिस कर्मचारियों की मॉनीटरिंग आसानी से हो सकेगी।

ड्यूटी में तैनाती के दौरान करते लापरवाही

शहर में किसी बड़े आयोजन, प्रोग्राम या अन्य वीआईपी मूवमेंट के दौरान इस बात की शिकायत मिलती है कि कई प्वाइंट्स पर पुलिस कर्मचारी मौजूद नहीं है। कॉल करने पर मालूम होता है कि वह कुछ देर पहले थे। लेकिन अभी टॉयलेट करने चले गए हैं। किसी न किसी बहाने से पुलिस कर्मचारी अपने सीनियर्स को चकमा देते हैं। पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी की मॉनीटरिंग के लिए एसपी सिटी ने डायनमिक डयूटी मैनेजमेंट सिस्टम (डीडीएमएस) एप बनाया है।

गोरखनाथ मेले में होगा प्रयोग

खिचड़ी मेला और गोरखपुर महोत्सव में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी इसी एप से लगेगी। गोरखपुर पुलिस के इस एप की जानकारी होने पर डीजीपी मुकुल गोयल ने एसपी सिटी सोनम कुमार को बुलाया है। पुलिस हेडक्वार्टर में पहुंचकर एसपी सिटी इसका प्रजेटेंशन देंगे। वह इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे। एसपी सिटी का कहना है कि यदि इस प्रयोग को सफल माना गया तो उसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकता है। एसपी सिटी ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों का डाटा एप में फीड होता है। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस कर्मचारी अपनी लोकेशन अपडेट करते हैं।

एप के जरिए पुलिस कर्मचारियों की सही लोकेशन मिलती है। स्क्रीन देखकर इसे मॉनीटर किया जा सकता है। खिचड़ी मेले और गोरखपुर महोत्सव में इसका प्रयोग किया जाएगा।

सोनम कुमार, एसपी सिटी