गोरखपुर (ब्यूरो)।मां को प्यार और सम्मान दिया जाए, इसीलिए दुनियाभर में हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार मदर्स डे 14 मई को मनाया जाएगा। मदर्स डे पर उन्हें फूल या चॉकलेट देने की बजाय आप उन्हें कुछ स्पेशल गिफ्ट दे सकते हैं, लेकिन यहां अहम यह हो जाता है कि हेल्थ सिक्योरिटी कवर न केवल आपकी मां को नियमित स्वास्थ्य की जांच, बल्कि चिकित्सा की आपात स्थिति के लिए वित्तीय मदद भी प्रदान करता है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की न्यूज सीरीज मेरी मां के सातवें अंक में हम आपको बता रहे हैं कि कौन-कौन से गिफ्ट हैं, जो आप अपनी मां को देकर स्पेशल फील करा सकते हैं।

कारगर है हेल्थ पॉलिसी

दरअसल, एक सर्वे में पता चला है कि भारत में सिर्फ 30 फीसदी महिलाओं के पास हेल्थ पॉलिसी है। लाइफस्टाइल की बीमारियों से पीडि़त महिलाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। ऐसे में मां की हेल्थ पालिसी उनके लिए कारगर साबित हो रही है। यूनियन बैैंक के ब्रांच मैनेजर गणेश शुक्ला बताते हैैं कि महिलाओं में कैंसर के मामले में भारत तीसरे पायदान पर है। स्तन, फेफड़ेे और सर्वाइकल कैंसर सबसे सामान्य हैं। भारत में स्तन और ओवेरियन कैंसर की शुरुआत होने की पीक एज 45-50 साल है। कैंसर के उपचार की लागत अक्सर 20 लाख रुपए से अधिक आती है। इस खर्च का बोझ उठा पाना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है। मौजूदा स्थितियों को देखते हुए हेल्थ इंश्योरेंस में निवेश को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अपनी मां के लिए एक अच्छा स्वास्थ्य बीमा कवर लेना सही होगा।

मदर्स को दें सरप्राइज गिफ्ट

इस बार मदर्स डे पर गोरखपुराइट्स मदर्स को सरप्राइज गिफ्ट देंगे। बैैंक रोड स्थित आर्चिंज गैलरी के संचालक मनीष श्रीवास्तव बताते हैैं कि ढेर सारे गिफ्ट आ चुके हैैं। बुकिंग भी हो रही है।

गिफ्ट आइटम - प्राइस (रुपए में)

मॉम फोटो फ्रेम - 999

मग - 399

50 रीजन वाइज आई लव माई मॉम - 299

स्क्रॉल - 299

वॉल हैैंगिंग - 599

शो पीस - 299-499

ट्रॉफी - 549

वूडेन फोटो फ्रेम - 699

माता-पिता के लिए हेल्थ पॉलिसी

दिव्यनगर के मनीष तिवारी ने बताया, उन्होंने अपने लाइफ इंश्योरेंस के साथ-साथ अपने माता-पिता के लिए हेल्थ इंश्योरेंस ले रखा है।