गोरखपुर (ब्यूरो) सीपीआरओ एनई रेलवे पकंज कुमार सिंह ने बताया कि दो ट्रेन गोरखपुर से लोकमान्य टर्मिनस के लिए चलाई जाएगी, जबकि एक ट्रेन दरभंगा से गोरखपुर के रास्ते आनंदविहार के बीच चलेगी।

चार फेरों के लिए चलेगी एलटीटी स्पेशल

रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन 01235/01236 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन और 01241/01242 एलटीटी-गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचलन 04-04 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इन गाडिय़ों में सभी कोच रिजर्व कैटेगरी के होंगे। 01235 एलटीटी-गोरखपुर वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन एलटीटी से 02 से 23 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 01236 गोरखपुर-एलटीटी वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन 04 से 25 नवम्बर तक प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से 04.15 बजे चलकर एलटीटी 12.15 पर पहुंचेगी। इसमें एसी फस्र्ट का एक, एसी सेकेंड का 3, एसी थ्री के 15 कोच समेत कुल 22 कोच लगाए जाएंगे।

रहर शुक्रवार को चलेगा सुपरफास्ट स्पेशल

01241 एलटीटी-गोरखपुर सुपरफास्ट पूजा वीकली स्पेशल ट्रेन 05 से 26 नवम्बर तक हर शुक्रवार को चलाई जाएगी। एलटीटी से चलकर यह ट्रेन गोरखपुर 18.50 बजे पहुंचेगी। वहीं वापसी में यह 01242 गोरखपुर-एलटीटी सुपरफास्ट वीकली पूजा स्पेशल ट्रेन 6 से 27 नवंबर तक हर शनिवार को गोरखपुर से 21.15 बजे प्रस्थान कर बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, कल्याण के रास्ते 03.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इसमें एसी फस्र्ट का एक, सेकेंड का 3, थर्ड के 10 और जनरल के 6 कोच समेत कुल 22 कोच लगेंगे।

कल चलेगी एएनवीटी स्पेशल

फेस्टिव सीजन को देखते हुए रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन ने आनंदविहार के लिए एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। सीपीआरओ ने बताया कि 09648 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन का संचलन आनन्द विहार टर्मिनस से 31 अक्टूबर को और 09647 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन दरभंगा से 31 अक्टूबर एक फेरे के लिए किया जाएगा। इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा। 09648 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को आनन्द विहार टर्मिनस से 00.30 बजे चलकर 14.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं इसका सफर 21.05 पर दरभंगा में पूरा होगा। वहीं 09647 दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनस पूजा स्पेशल ट्रेन 31 अक्टूबर को दरभंगा से 23.00 बजे चलेगी, जो सुबह गोरखपुर से 06.45 बजे चलेगी। लखनऊ से 13.05 बजे चलकर आनंद विहार टर्मिनस 21.40 बजे पहुंचेगी। इसमें जनरल के 9, स्लीपर के 9 समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे।

गोरखपुर 29 अक्टूबर, 2019: पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर के कार्मिक विभाग के सभागार में आयोजित एक समारोह मे 29 अक्टूबर, 2021 को आयोजित एक समारोह मे 31 अक्टूबर, 2021 को सेवानिवृत्त हो रहे 14 अराजपत्रित रेलकर्मियों को वरिष्ठ मुख्य कार्मिक अधिकारी/समापक श्री बसन्त लाल ने गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी/समापक श्री बसन्त लाल ने कहा कि आप सभी ने अपने जीवन का अधिकांष समय रेल सेवा में बिताया है, जिस हेतु रेल एडमिनिस्ट्रेशन आप सभी का आभारी है। उन्होंने कहा कि आप सभी सेवा निवृत्त होने के पश्चात वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आ गये हैं। आप अपना अधिकांष समय समाज सेवा एवं राष्ट्र हित में लगायें जिससे आप का स्वास्थ्य एवं दिनचर्या अच्छी बनी रहेगी। इस अवसर पर कार्मिक विभाग के कर्मचारी तथा सेवा निवृत्त हो रहे कर्मियों के परिवारजन उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में कोविड-19 से बचाव के सभी मानकों का पालन किया गया।