गोरखपुर (ब्यूरो)। कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता एरिया के युवक के साथ 38 लाख की ऑनलाइन ठगी हुई। युवक ने साइबर अपराध थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। युवक ने बताया कि वह डिजिटल प्लेटफार्म पर एक्टिव रहता है। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर उबर कंपनी के बारे में नई जानकारी दी गई थी, जिसकी डिटेल जानने के लिए उसने हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया। उबर कंपनी के किसी इंप्लाई ने उससे बात करते हुए बताया कि आप नए बिजनेस मेें इंवेस्टमेंट करेंगे तो अच्छा फायदा होगा। लुभावनी बातों में आकर बेतियाहाता के युवक ने पैसे जमा करना शुरू किया। शुरुआत में कंपनी ने उसके अकाउंट में पैसे भी भेजे। पैसे मिलने के बाद युवक ने अधिक रुपए पाने के लिए कुछ लोगों से सूद पर रुपए लेकर उसे भी कंपनी के अकाउंट में जमा कर दिए, जिसके बाद उसके अकाउंट में पैसे आना बंद हो गया। परेशान होकर युवक ने साइबर अपराध थाने में एफआईआर दर्ज कराई।

बीटेक होल्डर के साथ 18 लाख की ठगी

गोरखनाथ एरिया के युवक के साथ 18 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई। युवक ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया है। वह अपना स्टार्टअप शुरू करने वाला था। तभी उसकी ट्विटर हैंडल पर एक लड़की से दोस्ती हुई। लड़की ने युवक को क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाने की सलाह दी। लड़की की सलाह पर युवक ने क्रिप्टो करेंसी में पैसे लगाने शुरू किए। लेकिन इसका फायदा युवक को नहीं मिला। उस पैसे को निकालने के लिए फ्रॉडस्टर ने युवक से 18 लाख रुपए जमा करवा लिए। जब युवक को ठगी का अहसास हुआ तब उसने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई। युवक ने बताया कि उसने अपना बिजनेस शुरू करने के लिए पैसा एकत्रित किया था।

साइबर ठगों से ऐसे रहें सावधान

1. सही वेबसाइट पर जाएं, जिसके लिए यूआरएल सही डालना चाहिए।

2. किसी भी तरह के लालच और ऑफर में नहीं आएं। फीमेल टेलीकॉलर से भी सतर्क रहेें।

3. अनजान व्यक्ति से फोन पर बात ना करें। उसके बहकावे में ना आएं।

4. फेसबुक अकाउंट ट्विटर अकाउंट आईडी का पासवर्ड स्ट्रांग रखें।

5. सोशल मीडिया पर आने वाले अंजान लिंक पर भूल कर भी क्लिक ना करें। मतलब ऐसे लिंक को ओपन ना करें।

6. व्हाट्सएप पर अनजान लोगों के आने वाले कॉल से बचें।

7. बैंकिंग से जुड़े किसी भी काम के लिए हमेशा सही वेबसाइट पर जाएं, जिसके लिए हमेशा सही यूआरएल डालना जरूरी है। ध्यान रहे कि जब भी आप किसी पेज पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल रहे हैं तो उस पेज का क्ररु द्धह्लह्लश्चह्य से शुरू होना चाहिए।

फ्रॉड होने पर यहां कॉल करें

1930

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ढेर सारे फ्रॉडस्टर एक्टिव हैं। खास तौर से नई उम्र के जुनूनी युवक जो अपने दम पर कुछ करना चाहते हैं, उन्हें वह टारगेट करते हैं। ऐसे कई मामले आए हैं जिसमे युवा अधिक कमाने के चक्कर मेें फेक वेबसाइट के जाल में फंस रहे हैं।

उपेन्द्र कुमार सिंह, एसआई, साइबर अपराध थाना