GORAKHPUR :

सेंट एंड्रयूज कॉलेज बीएससी कंप्यूटर साइंस सेशन ख्0क्फ्-क्ब् का रिजल्ट डिक्लेयर न होने पर विरोध प्रदर्शन फिर शुरू हो गए। प्रिंसिपल, वीसी से न्याय की गुहार लगाकर थक चुके स्टूडेंट्स ने आमरण अनशन का रास्ता अपना लिया है। इस दौरान पीडि़त स्टूडेंट्स के समर्थन में एबीवीपी के प्रांतीय मंत्री उमंग सिंह भी अनशन पर बैठ गए। इस बार स्टूडेंट्स फुल एंड फाइनल के मूड में हैं और उन्होंने साफ कर दिया है कि आश्वासन देने वाले अधिकारी उनसे किसी भी कीमत पर मिलने न आएं। जबतक उनका रिजल्ट डिक्लेयर नहीं होता, तब तक अनशन जारी रहेगा। इस दौरान बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स और एबीवीपी मेंबर्स मौजूद रहे।