- शहीद रविंद्र सिंह के स्मृति में ऑर्गनाइज खेल महोत्सव का हुआ समापन

- आखिरी दिन खेले गए पांच गेम्स के फाइनल मुकाबले

GORAKHPUR: शहीद रविंद्र सिंह के स्मृति में खेले जा रहे खेल महोत्सव का बुधवार को समापन हो गया। आखिरी दिन फुटबॉल, वॉलीबाल, हॉकी, कबड्डी व कुश्ती के फाइनल मुकाबले खेले गए। इसमें चीफ गेस्ट के तौर पर विधायक गोंडा प्रतीक भूषण सिंह व विधायक हरैया अजय सिंह मौजूद रहे। स्पेशल गेस्ट के तौर पर अíपत सिंह व स्पो‌र्ट्स डायरेक्टर आरपी सिंह ने खेल मैदान में सभी गेमस में खिलाडि़यों से परिचय हासिल किया। सभी खिलाडि़यों को मेडल, ट्रैक सूट व इनाम राशि देकर सम्मानित किया गया।

सहयोग करने वालों का भी सम्मान

इस दौरान इवेंट में सहयोग करने वाले सभी लोगों को भारतीय युवक संघ व शहीद रविंद्र सिंह के परिवार की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजक मंडल के संरक्षक श्रवण सिंह, अध्यक्ष धीरज सिंह हरीश, आदित्य प्रताप सिंह आगू ने सभी खिलाडि़यों, कोचेज व खेल प्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व विधायक सदर बस्ती राजमणि पांडेय, पूर्व पार्षद मनीष सिंह, अरुणेश शाही, राम सिंह, भानु प्रताप सिंह, रूप सिंह, विश्वकर्मा द्विवेदी दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, माया शंकर शुक्ला, राजेश सिंह, पवन सिंह, सतीश सिंह ,राम प्रकाश सिंह, प्रदीप गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

यह रहा रिजल्ट -

फुटबाल: स्टार क्लब ने पूर्वांचल क्लब को 2-1 से हराया

हॉकी: एफसीआई ने एमएसआई को 6-3 से शिकस्त दी।

बॉलीबाल: रामपुर ने गगहा को 25-20, 25-27, 25-22 से हराया

कबड्डी बालक वर्ग: रीजनल स्टेडियम ने विजयलक्ष्मी क्लब गोरखनाथ को हराया